Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : कलेक्टर ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को तन्मयता पूर्वक सुना

कलेक्टर श्री प्रभात मलिक



जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों को त्वरित कार्रवाई करने अधिकारियों को दिए निर्देश

जन चौपाल में विभिन्न समस्याओं और मांग संबंधी 25 आवेदन आए

रूपानंद सोई 94242 - 43631 

महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को तन्मयता पूर्वक सुना। कलेक्टर श्री मलिक ने जन चौपाल में जनसामान्य से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि पर निराकरण करने के निर्देश दिए। आज की जन चौपाल में विभिन्न समस्या और मांग संबंधी 25 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टंडन, श्रीमती मिसा कोसले सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जन चौपाल में आज ग्राम झिलमिला (ओजर) निवासी चमनलाल, संतराम, भारत दीवान व भानु प्रताप ने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना की राशि दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया था, जिसे कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम बिरकोनी महासमुंद निवासी श्री भुवन लाल निर्मलकर द्वारा शासकीय भूमि पर आबंटित कृषि भूमि के भू स्वामी अधिकार दिलाने लिए आवेदन किया।

इसी तरह ग्राम कमरौद, बागबाहरा की जय छत्तीसगढ़ महिला स्व सहायता समूह द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए शिविर की भोजन, पानी व्यवस्था की राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। वही ग्राम आंवला चक्का (सरायपाली) निवासी श्री पीतांबर मनी ने विद्युत चलित स्कूटी देने में सहयोग प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। ग्राम सलिहाभाठा निवासी घासूराम निषाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह जनचौपाल में आए जनसामान्य अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिए। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement