सरपंच नियम विरुद्ध कार्य करवा रहा है काम
कार्य स्थल का निरीक्षण किये बिना ही तकनीकी सहायक ने तैयार किया पेपर
News Credit By jsr
बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम बगार में निर्माणाधीन चेक डेम में सरपंच पर आरोप लगे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सरपंच ने तकनीकी सहायक से मिलकर बिना स्वीकृति के घटिया काम करवाया है. जिसकी शिकायत पंच और ग्रामीणों ने एसडीएम और जनपद सीईओ से की है.
शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि '' ग्राम के शिवनाला में चेक डेम निर्माण कार्य शिवघाट के पास महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहा है. काम की लागत राशि 14.59 लाख रूपये है.
लेकिन ये काम सरपंच खुद प्रस्ताव बनाकर करवा रहा है.जबकि मनरेगा का काम ग्राम सभा के अनुमोदन के बिना नहीं होता. सरपंच नियम विरुद्ध कार्य करवा रहा है. इसके अलावा कार्य स्थल का निरीक्षण किये बिना ही तकनीकी सहायक ने पेपर तैयार कर दिया है. इस नाले में पहले से 4 चेक डेम निर्मित है. जिसकी दूरी बन रहे नए चेकडेम से 50 से 100 मीटर के बीच है.'' वहीं दूसरी तरफ सरपंच ने नियमानुसार कार्य होने के साथ मस्टररोल में कार्य नहीं करने वाले मजदूरों का नाम काटने की बात कही है.
Social Plugin