रायपुर (झोल्टूराम) । मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज छतीसगढ में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, राज्य में हीटवेव से भी राहत रहेगी. आइये जानते हैं आज के मौसम पर क्या है अपडेट -
बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है। जिसकी वजह से छग के विभिन्न स्थानों में आज बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों में आज गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। बारिश के अलावा एक-दो स्थानों पर तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम जानकारों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बारिश का माहौल बन रहा है। प्रदेश में किसी भी वक्त बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है। IMD, के अनुसार छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। 26 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, कल से अगले तीन दिन तक बारिश होने के आसार भी हैं। मौसम विभाग की मानें तो, अगले 1 सप्ताह तक बारिश और गरज चमक के आसार है।
Social Plugin