झोल्टूराम। पिथौरा में गुरुवार को सब्जियों और फलों की कीमतें बढ़ी हैं. होली के त्यौहार के बाद पिथौरा की सब्जी मंडी में प्याज 20 रुपए का एक किलो मिल रहा है. वहीं बाजार में टमाटर भी पहले से कुछ महंगा हुआ है. ग्रीन वेजीटेबल्स की कीमतों में भी बदलाव हुआ है. टमाटर आज मंडी में 8 रुपये से बढ़ कर 10 रुपये का एक किलो मिल रहा है. बैंगन बाजार में 20 रुपये का एक किलो है. करेले की बाजार में कीमत 60 रूपए किलो है. पत्ता गोभी बाजार में 20 रुपये की एक किलो मिल रही है. फूल गोभी 30 रुपये की है. लौकी बाजार में 20 रुपये की एक किलो पर बनी हुई है. कद्दू का बाजार भाव 20 रुपये किलो है. वहीं शिमला मिर्च बाजार में 80 रुपये किलो में मिल रहा है. बरबटी की कीमत 40 रुपये की एक किलो है. भिंडी का बाजार भाव 60 रुपये किलो है वहीं नींबू एक नग 5 रुपये बिक रहा है ।
मौसम में बदलाव आते ही फलों की कीमतें कुछ बढ़ी हैं. पक्के केले का बाजार भाव 60 रुपये का एक दर्जन है. सेव की बाजार में कीमत 150 से 200 रुपये किलो है. अनार का बाजार में भाव 160 रुपये किलो है. संतरा बाजार में 80 रुपये का एक किलो है. अमरूद बाजार में 40 रुपये का एक किलो है. मौसंबी का बाजार में भाव 80 रुपये किलो है. अंगूर की बाजार में कीमत 100 से 150 रुपये किलो है. तरबूज एक किलो बाजार में 20 रुपये का है तथा खरबूजा 50 रुपये किलो है ।
इस संबंध में पिथौरा के वरिष्ठ पत्रकार नन्दकिशोर अग्रवाल का कहना है कि बाजार में सब्जियों के दाम बढने लगे हैं। जैसे जैसे गर्मी बढेगी वैसे ही सब्जी के दाम भी आसमान छुने लगती है उस समय समझ में नहीं आता क्या सब्जी खरीदें। पांच लोगों के परिवार में एक टाइम की सब्जी बनाने में कम से कम 100 रुपए खर्च हो ही जाते हैं।
वहीं सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि मंडी में थोक में ही बाहर से महंगी सब्जी खरीद रहे हैं। अब एक सब्जी पर पांच रुपए भी नहीं मिले तो कैसे धंधा करें।
Social Plugin