Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : कम्प्यूटर डी.टी.पी. एवं मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण 27 मार्च से प्रारम्भ



महासमुंद (झोल्टूराम) । जिले के युवाओं के लिए विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित होगा।
 
निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) श्री संजीव प्रकाश ने बताया कि युवकों के लिए 27 मार्च से 30 दिवसीय मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण एवं कम्प्यूटर डी.टी.पी. (फोटोकॉपी, वीडियोग्राफी एवं एडिटिंग) का 45 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ हो रहा है। 

एक बैच में केवल 35 सीट हैं। प्रशिक्षण पंजीयन के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड की प्रतिलिपि, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज की तीन फोटो, दस्तावेज साथ लाना होगा। प्रतिभागी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

प्रशिक्षण की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974, अक्षय राजपूत के मोबाईल नम्बर 83194-62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाईल नम्बर 91930-65767 पर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक संपर्क कर सकते है।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement