राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान किया गया है. अब इसे 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. यहां पर 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं. इस गार्डन को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आम लोगों के लिए खुलवाया था, तब से आज तक हर साल स्प्रिंग सीजन में इसे जनता के लिए खोला जाता है खूबसूरती के मामले में गार्डन का कोई जवाब नहीं हैयहां फूलों की अलग-अलग प्रजातियां देखने को मिलती हैं। रंग-बिरंगे फूलों से घिरे इस गार्डन में चार-चांद लग जाते हैं। हर तरफ फाउंटेन, जड़ी बूटियों वाले पौधे इस जगह की शोभा बढ़ा देते हैं।
Social Plugin