विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी गणतंत्र दिवस है
गणतंत्र दिवस के मौके कुछ नई घोषणा की तैयारी चल रही है
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस के मौके पर कई सौगात दे सकते हैं। इसमें अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण और शराबबंदी के अलावा अगले खरीफ सीजन के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीद की राशि में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके कुछ नई घोषणा की तैयारी चल रही है। विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी गणतंत्र दिवस है।
सीएम बघेल जगदलपुर में झंडारोहण करेंगे। इस मौके को खास बनाने के लिए जनघोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए सीएम अपने भाषण में शामिल कर सकते हैं। बताया गया कि अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण घोषणा पत्र का प्रमुख बिन्दु रहा है। सरकार ने इस वादे को पूरा करने के लिए सभी विभागों से अनियमित कर्मचारियों को लेकर जानकारी बुलाई थी। सीएम इस वादे को पूरा करने के लिए भाषण में घोषणा कर सकते हैं। खबर ये भी आ रही है कि शराबबंदी पर भी सीएम कोई वादा कर सकते हैं।
Social Plugin