Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : जन समस्या निवारण शिविर में अधिकारी सेल्फी लेने में रहे मशगूल





महासमुंद (झोल्टूराम) - पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम किशनपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में दिनांक 29/11/2022 को विकास खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड स्तरिय समस्त शासकीय विभाग के उच्चाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित ग्राम पंचायतों के सरपंचों की उपस्थिति में आयोजित इस जनसमस्या निवारण शिविर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सम्मिलित हुए। उक्त आयोजन में कुछ महिला अधिकारियों का शिविर से कोई सरोकार नहीं था। ग्रामीण अपने अपने समस्या को लेकर परेशान नजर आ रहे थे वहीं कूछ महिला अधिकारी सेल्फी लेने में मशगूल थे ।
 
विभागीय अधिकारियों ने दी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी
इस शिविर में समस्त विभागीय प्रमुखों द्वारा शासन की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर लाभ उठाने की अपील की गई। कृषि, मत्स्य पालन, जल संसाधन, वन, उद्यान, शिक्षा, पशु चिकित्सा, विद्युत, स्वास्थ्य, राजस्व, महिला बाल विकास, पुलिस बैंक आदि संस्थानों से संबंधित योजनाओं एवं सुविधाओं से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

उक्त शिविर में विभिन्न विभगों के 90 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 48 आवेदन का निराकरण किया गया इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 08 आवेदन प्राप्त हुए सभी आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।

किशनपुर शिविर में सेल्फी लेते महिला अधिकारी

ग्रामीण अपने अपने समस्या को लेकर परेशान, महिला अधिकारियों ने सेल्फी लेने में रहे मशगूल
जन समस्या निवारण शिविर किशनपुर में ग्रामीण  दिनभर भुखे प्यासे अपनी अपनी समस्या को लेकर परेशान नजर आ रहे थे। वहीं जनपद पंचायत पिथौरा के कुछ महिला अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशों की परवाह किये बिना अपने स्टॉल पर किसी पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने की तरह आनंदित हो कर सेल्फी ले रहे थे इनको देखने से साफ जाहिर हो रहा था की जन समस्या निवारण शिविर से इनका कोई सरोकार नहीं है । इसी बात को लेकर वहां उपस्थित ग्रामीण चर्चा करते नहीं थक रहे थे ।

शिविर से कूछ ग्रामीण निराश हो कर घर लौटे 
ग्राम माटीदरहा निवासी विनोद कुमार प्रधान ने बताया कि स्वयं के नाम पर दर्ज भूमि का कुछ खसरा एवं रकबा ऑन लाईन दर्ज नहीं हुआ है जिसे दर्ज कराने के लिए विगत 6 माह से पटवारी (हल्का न. 46, रा.नि.म. सांकरा) का चक्कर काट रहा है  पटवारी से केवल काम हो जाने का आश्वासन मिलता है लेकिन पटवारी द्वारा आज तक ऑन लाईन नहीं किया गया । विनोद कुमार प्रधान ने यह भी बताया कि आना जाना 60 कि.मी की दुरी तय कर उक्त शिविर में अपनी समस्या का निराकरण निश्चित रुप से हो जायेगा इसी उम्मीद से आया था लेकिन इस शिविर में भी उसका समस्या का समाधान नहीं हो सका और उसे निराश हो कर घर लौटना पडा । इसी तरह और भी ऐसे कई ग्रामीणों को निराश हो कर घर लौटना पडा है।
  
 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement