Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : ग्राम पंचायत बरनईदादर पर एक नजर , 95 लाख रू का विकास कार्य , पढें पूरी खबर


भाग - 2

‌-:पिथौरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरनईदादर पर एक नजर ‌‌, 95 लाख रू का स्वीकृत विकास कार्य , पढें पूरी खबर :-

पंचायती राज ग्रामीण स्तर पर सरकार है जो ग्रामीणों की सभी जरूरतों का ध्यान रखती है।

रूपानंद सोई 94242 - 43631

सरकारी योजनाओं के नाम पर शासन से आने वाली धन राशि को हजम करने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है । जबकि जिले के आलाधिकारी सिर्फ दफ्तरों में बैठकर योजनाओं को पूर्ण होने की कहानी गढने में लगे रहते हैं । भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट आने के बाद उनका काम हस्ताक्षर कर अग्रसारित करना ही रह गया है । विकास कार्यों का मौके पर जाकर देखने तक की फुर्सत नहीं है। जिसका फायदा उठाकर ग्राम पंचायतों में जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पर शासकीय धन का बंदर बांट कर लिया जाता है । पोल खुलती है जब कोई समाज सेवक अथक मेहनत के बाद हकिकत का पता करता  है । 

आइये हम आपको आसानी से घर बैठे पंचायत के हो रहे विकास कार्यो की पुरी जानकारी मुहैया करा रहें  हैं । दी गई जानकारी अनुसार अगर आपके पंचायत में कार्य नहीं हो रहे है  तो  शासन से आप जांच पडताल करा सकते हैं । इस संबंध में आप और अधिक जानकारी चाहते हैं तो  इस मो न. 94242 - 43631 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं । 

झोल्टूराम डॉट कॉम एक मुहीम चला रहा है जिसमें ग्राम पंचायत में किये  जा रहे विकास कार्य एवं शासन द्वारा जारी राशि  की पुरी जानकारी आपको दी जायेगी । हमारा उद्देश्य केवल सही जानकारी आप तक पहूंचाना है ताकी पंचायत के विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके, हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई जानकारी भारत सरकार के पंचायती राज वेबसाइट से ली गई है ।

गांधी जी का कहना था कि आजादी का अर्थ व्यक्तियों की आजादी होनी चाहिए, हर गांव में अपना प्रजातंत्र हो उनके पास पूरी सत्ता और ताकत हो। यह तभी संभव होगा जब हर गाँव अपने पैरों पर खड़ा हो, अपनी जरूरतों का आकलन एवं अपनी सत्ता का संचालन स्वयं करे। यह एक ऐसे समाज की संकल्पना है, जो पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हो। तभी देश में सच्चे अर्थों में ग्राम स्वराज शब्द सार्थक होगा।

लेकिन इस सबके लिए जरूरी है जमीनी स्तर पर एक बेहतर योजना का निर्माण किया जाए, जिसमें आम लोगों की भी भागीदारी हो ।

पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरनईदादर का वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 में अबतक के स्वीकृत कार्य एवं शासन द्वारा जारी राशि की वर्षवार जानकारी निम्नानुसार है :-- 

वर्ष 2020 -21  

1. बोर खानन  15वें वित्त मद 6 लाख, 21 हजार, 2 सौ, 30 रू  

2. नाली निर्माण 15वें वित्त मद 6 लाख, 21 हजार, 2 सौ, 31 रू

3. सी सी रोड 15वें वित्त मद 2 लाख, 20 हजार  रू

4. मुरमीकरण कार्य  15वें वित्त मद 1 लाख  रू

5. पंचायत भवन मरम्म्त  15वें वित्त मद 1 लाख, 40 हजार,4 सौ, 76  रू

6. आंगनबाडी एवं शाला परिसर समतलीकरण  1 लाख, 50 हजार रू.

7. सडक निर्माण 1 लाख, 35 हजार रू 

8. पेयजल व्यवस्था 15 वें वित्त मद 2 लाख रू.

9. सफाई कार्य 15वें वित्त मद 20 हजार रू

10. सा. शौचालय निर्माण 15वें वित्त मद 1 लाख रू. 

11. बोर खनन 15 वें वित्त मद 1 लाख 21 हजार 2 सौ 30 रू  

12. नाली निर्माण 15 वें वित्त मद 1 लाख 24 हजार 2 सौ 46 रू   

13. बोर खनन  15 वें वित्त मद 2 लाख 46 रू 

14. पचरी निर्माण  15 वें वित्त मद 1 लाख 46 रू 

15. सडक मरम्मत 15 वें वित्त मद 50 हजार रू

16. सफाई कार्य 15 वें वित्त मद 50 हजार रू 

17. मोटर पम्प क्रय 15 वें वित्त मद 21 हजार 2 सौ 30 रू 

--------------------------------------------------

वर्ष 2020-21 का कूल राशि 31 लाख 54 हजार 6 सौ 43 रू.

--------------------------------------------------

वर्ष 2021-22 

1. नाली निर्माण 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

2. सा. शौचालय निर्माण 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

3. सफाई कार्य 15वें वित्त मद 1 लाख 10 हजार 6 सौ 15 रू

4. पेयजल व्यवस्था 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

5. बोर खनन 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

6. हैण्ड पम्प, मोटर पम्प मरम्म्त 1 लाख 10 हजार 6 सौ 15 रू. 

7. सी.सी. रोड 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

8. पचरी निर्माण 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

9. मुरमीकरण 15वें वित्त मद 21 हजार 2 सौ 30 रू 

10. स्कूल मैदान समतलीकरण 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

11. भवन मरम्मत 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

12. फर्निचर एवं भवन मरम्मत 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

13. आहता निर्माण 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

14. तालाब गहरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण मनरेगा 20 लाख 80 हजार 7 सौ 29 रू

15. राष्ट्रीय पर्व OWN FUND 12  हजार रू. 

------------------------------------------------------- 

वर्ष 2021-22 का कूल राशि 33 लाख 35 हजार 1 सौ 89 रू.

--------------------------------------------------- 

वर्ष  2022-23  

1. बोर खनन 15वें वित्त मद 1 लाख 72 हजार 7 सौ 35 रू 

2. पेयेजल व्यवस्था 15वें वित्त मद 2 लाख रू 

3. नाली निर्माण 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

4. सफाई कार्य 1 लाख 72 हजार 7 सौ 35 रू 

5. सी.सी. रोड निर्माण 1 लाख 96 हजार 9 सौ 80 रू

6. रंगमंच निर्माण 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

7. पचरी निर्माण 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

8. मुक्तिधाम निर्माण 15वें वित्त मद 1 लाख रू 

9. महिला समुह गठन NRLM 1 लाख रू 

10. वृक्षारोपण OWN FUND  10  हजर रू 

11. शौचालय रिट्रोफिटींग SBM 210000 रू. 

12. कूडादान SBM 3 लाख 81 हजार रू.

13. सोख्ता निर्माण SBM 1 लाख 20 हजार रू.

14. खेती हेतु NRLM 3 लाख रू

15. सूक्ष्म उद्योग NRLM 4 लाख रू

----------------------------------------------------------

वर्ष 2022-23 का 30 लाख 63 हजार 4 सौ 50 रू. 

--------------------------------------------------------

वर्ष 2020-21 का कूल राशि 31 लाख 54 हजार 6 सौ 43 रू.

वर्ष 2021-22 का कूल राशि 33 लाख 35 हजार 1 सौ 89 रू.

वर्ष 2022-23 का 30 लाख 63 हजार 4 सौ 50 रू. 

--------------------------------------------------------

अबतक के कूल जारी राशि 93 लाख , 53 हजार , 2 सौ  82 रू.

बने रहीए हमारे साथ अगले भाग में पिथौरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत  

 झगरेनडीह की इसी तरह की देंगे पूरी जानकारी  





 



Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement