रायपुरः छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में PM आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर पैसे के लेनदेन के मुद्दे पर रायपुर में बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात कर अपनी बात रखी। प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने की।
इस दौरान कथित तौर पर पैसे देने वाले पीडित परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल ने बस्तर के कलेक्टर और एसपी से भी चर्चा की। जिस पर अधिकारियों ने राज्यपाल से 7 दिन का समय मांगा है। तब तक फर्जीवाड़े का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने धरने पर नहीं बैठने का फैसला लिया है।
(News Credit by IBC 24)
Social Plugin