Ad Code

ITI पास युवाओं के लिए BSP ने 639 पदों के लिए जारी किया विज्ञापन, 6 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

 


ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे

भिलाई. लंबे समय से सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर चुके छात्रों के लिए ट्रेनिंग का सुनहरा अवसर है. भिलाई इस्पात संयंत्र ने अलग-अलग ट्रेड के लिए आपरेंटिस के 639 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया. सिलेक्शन के बाद इन सभी अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थि का ITI या इंजीनियरिंग का डिप्लोमा पास होना जरूरी है.

कब और कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 6 मार्च 2022 निर्धारित की गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. जब तक उम्मीदवार के सभी प्रमाण पत्रों और दस्तावेजों की जांच नहीं हो जाती है उसकी उम्मीदवारी अस्थाई मानी जाएगी. गलत जानकारी देकर सिलेक्शन लेने पर उसकी उम्मीदवारी निरस्त हो जाएगी.

कौन होगा पात्र
ट्रेनिंग के लिए वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकता हैं, जिसने अप्रेंटिस अधिनियम 1961/1973 (संशोधित) के अनुसार न तो पहले कोई प्रशिक्षण प्राप्त किया हो न ही वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा हो. साथ ही उसका सर्टिफिकेट और डिप्लोमा ट्रेनिंग शुरू करने की तिथी से 3 साल पुराना न हो.
इन्हें होगी वरीयता
सभी उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. छत्तीसगढ़ मूल निवासियों को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी. हालांकि निर्धारित सीटों का चयन प्रक्रिया के दौरान नहीं भरा जा सका तो अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के आवेदन पर विचार किया जा सकता है.
नौकरी का दावा नहीं कर सकते प्रशिक्षार्थी
चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रशिक्षार्थी को यात्रा भत्ता अथवा कोई भी अन्य भत्ता देय नहीं होगा. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें अपने खाने और रहने की व्यवस्था खुद करना पड़ेगा. बीएसपी ने साफ किया है कि कोई भी उम्मीदवार को प्रबंधन किसी भी प्रकार का रोजगार देने के लिए उत्तरदायी नहीं होगा और न ही उम्मीदवार नौकरी के लिए कहीं भी दावा कर सकता है.
(News Credit by Patrika)





Ad code

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement