Ad Code

Responsive Advertisement

दो बच्चे के पिता ने कुंवारा बनकर की दुसरी शादी , शिकायत पर महिला आयोग ने SP को दिये जांच के निर्देश






महासमुंद :  दो बच्चे के पिता ने अपने आप को कुंवारा बताकर एक लडकी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी किया जब लडकी को असलियत का पता चलने पर राज्य महिला आयोग से शिकायत की थी। राज्य महिला आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिकायत पंजीकृत कर महासमुंद पुलिस अधीक्षक को जांच हेतु निर्देशित किया है.   

मिली जानकारी अनुसार ग्राम सावित्रीपुर ,थाना सांकरा, जिला महासमुंद, छत्तीसगढ निवासी  होत कुमार चौधरी बिजली मिस्त्री का काम करता है वर्ष 2018 में पिथौरा तहसील अंतर्गत ग्राम आरंगी में बिजली विभाग का काम चल रहा था वहीं पर होतकुमार चौधरी भी काम करता था उसके साथ में पिडिता भी मजदूरी काम करती थी उस दरमियान होत कुमार चौधरी के साथ पिडिता की जान पहचान हुई तभी होत कुमार चौधरी ने पिडिता को प्रेम जाल में फंसाकर अक्टूबर 2019 को नरसिंगनाथ मंदिर, पैईकमाल ओडीसा में विवाह रचाया । होत कुमार कुमार चौधरी ने विवाह  के बाद ग्राम सालर, जिला रायगढ ,छत्तीसगढ में दोनो साथ रहने लगे पिडिता ने अप्रेल 2020 में एक बेटे को जन्म दिया ।

     होत कुमार चौधरी ने नवम्बर 2020 को ग्राम सालर में पिडिता और उसके एक साल का बेटा को छोडकर कहीं चला गया, जब दो तीन माह के बाद भी घर वापस नहीं आया तब पिडिता और उसके पिता के साथ होत कुमार चौधरी का खोजबिन करते हुए उसके पैतृक ग्राम सावित्रीपुर (चेरीडिपा) गये तभी वहां जाने पर पिडिता को वहां के ग्रामीणो से पता चला कि होत कुमार चौधरी पहले से विवाहित है और उसके पत्नी और दो बच्चे भी है । तभी पिडिता और उसके  पिता होत कुमार चौधरी के घर गये तो होत कुमार चौधरी और उसके परिवार वालों ने पिडिता और उसके पिता के साथ मिलने से साफ इंकार कर दिया, तब से पिडिता अपने एक साल के बेटे के साथ दर-दर भटक रही हैं । 

      होत कुमार चौधरी पहले से शादी शुदा था और उसके पत्नी और दो बच्चे भी है इस बात को पिडिता से जानबुझकर छिपाकर धोखा देकर शादी कर दैहिक शोषण किया है । पुरे मामले की पिडिता ने छत्तीसगढ राज्य महिला आयोग में शिकायत कि थी   राज्य महिला आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिकायत  पंजीकृत कर दिनांक 22.01.2022 को महासमुंद पुलिस अधीक्षक को जांच कर 15 दिवस के भीतर आयोग में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है.     

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement