Funnny Jokes हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ जोक्स जो तनाव के लिए दवा समान है, सभी हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि हंसने से हमारा इम्युन सिस्टम बेत्तहर होता है इससे ब्लड सर्कुलेशन बढता है जिससे दिल की बीमरीयों की संभावना कम होती है ।
जोक्स -
1.
मंदिर में पूजा करते समय गांव की एक लोभी महिला भगवान से बोली...
भगवान, तेरे लिए एक सेकंड कितने सालों के बराबर है?
भगवान बोले-करोड़ों साल के बराबर
फिर महिला बोली-और करोंड़ो रुपये कितने बराबर होते हैं?
भगवान बोले-रत्ती बराबर
लालच से महिला बोली-एक रत्ती मुझे भी दे दीजिए
भगवान बोले-एक सेकंड मंदिर में ही रूको, लाकर देता हूं।
2.
एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं...
टीचर: बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला: और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया.
(नंदू की फिर हुई ढंग से कुटाई)।
3.
लुज मोशन की मेडिसिन लेते वक्त ट्रैफिक हवलदार ने डॉक्टर से पूछा, कोई चीज का परहेज?
डॉक्टर बोला : सीटी जोर से मत बजाना बस ।
Fu
Social Plugin