Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : पूरे राज्य में फैली नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच विवाद की आग, जानें क्या है मामला

 

Raigarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच हुए विवाद की आग अब पूरे प्रदेश में फैल गई है. सोमवार को प्रदेश के सभी तहसीलदार हड़ताल पर चले गए है.



Raigarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच हुए विवाद की आग अब पूरे प्रदेश में फैल गई है. सोमवार को प्रदेश के सभी तहसीलदार हड़ताल पर चले गए है. इसी कड़ी में रायपुर (Raipur) के तहसील कार्यालय में आज तालाबंदी की स्थति रही है. प्रदेशभर के तहसीलदार मारपीट करने वाले वकीलों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

क्या है विवाद
दरअसल, तीन दिन पहले यानी शुक्रवार को रायगढ़ तहसील कार्यालय में जमीन नामांतरण कराने को लेकर वकीलों और कर्मचारियों में विवाद हुआ था. तैस में आकर वकीलों ने दो नायब तहसीलदार को पीट दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसके बाद मारपीट करने वाले वकीलों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदेश भर के नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है.

किसने की हड़ताल
नायब तहसीलदार से मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. रायगढ़ सहित प्रदेशभर के कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने हड़ताल का एलान कर दिया है. सोमवार को तहसिलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लिपिक, कोटवार और कार्यालय के अन्य स्टाफ हड़ताल पर चले गए है. इससे तहसील कार्यालयों में तले लटके हुए है.

क्यो मिला कलेक्टर से आश्वासन
वहीं इस मामले में पुलिस ने अब तक नायब तहसीलदार से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अब भी फरार है. वहीं गिरफ्तारी के बाद अधिकारी एवं कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मुलाकात की है. कार्मचारियों ने बताया कि जिला कलेक्टर ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. जब तक मारपीट करने वाले सभी आरोपियों की नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगा.

क्या बोले रायपुर के अधिवक्ता
इधर, रायपुर अधिवक्ता संघ ने वकीलों के समर्थन में आ गए है. वकीलों पर लगे आरोपों को झूठा बताया है. रायपुर कलेक्टर को इस मामले में ज्ञापन सौपा गया है. अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील कर्मचारी के द्वारा शासकीय कर्मचारी को अपनी जाति का अनुचित लाभ उठाते हुए वकीलों के खिलाफ झूठा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है. रायपुर अधिवक्ता संघ इसकी घोर निंदा करता है. रायगढ़ अधिवक्ता संघ के साथ कंधा से कंधा मिलाकर हम खड़े है.

(News Credit by abp news)


Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement