Ad Code

Responsive Advertisement

शासकीय राशन दुकान के सेल्समैन पर एफआईआर दर्ज



मैनपुर ब्लॉक के ग्राम अडग़ड़ी की शासकीय राशन दुकान के सेल्समैन पर ग्रामीणों को राशन नहीं दिए जाने की ‘पत्रिका’ में 25 जनवरी को सर्वप्रथम प्रकशित खबर को स्थानीय प्रशासन की जांच टीम ने सही पाया। इसके बाद प्रशासन ने आरोपी सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

(News Credit by Patrika)

गरियाबंद : मैनपुर ब्लॉक के ग्राम अडग़ड़ी की शासकीय राशन दुकान के सेल्समैन पर ग्रामीणों को राशन नहीं दिए जाने की ‘पत्रिका’ में 25 जनवरी को सर्वप्रथम प्रकशित खबर को स्थानीय प्रशासन की जांच टीम ने सही पाया। इसके बाद प्रशासन ने आरोपी सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

ज्ञात हो कि मैनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अडग़ड़ी के सेल्समैन के खिलाफ ग्रामीणों ने 4 फरवरी को आमसभा कर लगभग 3 सौ राशन कार्डधारियों को पिछले 9 माह का राशन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था। कलेक्टर ने मैनपुर एसडीएम व खाद्य विभाग के अधिकारियों को पूरे प्रकरण की जांच करा उचित कार्रवाी करने के निदेश दिए थे। मैनपुर एसडीएम द्वारा टीम गठित कर जांच कराई गई। जिसमें ग्रामीणों को कोरोनाकाल में मिलने वाला राशन पिछले 9 माह से नहीं मिलने की बात सामने आई। आखिरकार प्रशासन ने आरोपी सेल्समैन के खिलाफ 18 फरवरी को भादवि 1860, धारा 409 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

3 पंचायत के ग्रामीणों ने की थी शिकायत
इस पूरे मामले में पीडीएस के चावल नहीं मिलने की शिकायत 3 पंचायतों के ग्रामवासियों द्वारा की गई थी। जिसमें से ग्राम अलगड़ी के कुछ ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई हुई है। जिसमें प्रशासन ने 93. 12 क्विंटल चावल की चोरी दिखाते हुए धारा 409 के तहत कार्रवाई की है। यदि इस पूरे मामले की सही तरीके से जांच हुई तो 500 क्विंटल से अधिक के चावल की हेराफेरी सामने आ सकती है।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement