रायपुर: रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल समेत बची हुई सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं ऑफ़लाइन होंगी। रविशंकर विश्वविद्यालय फिलहाल पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं हो रही हैं। दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं अब ऑफलाइन मोड में करवाई जाएंगी। इसके अलावा सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद होने वाले प्रैक्टिकल, ऑफलाइन मोड में करवाए जाएंगे साथ ही साथ वार्षिक परीक्षाएं भी अब ऑफलाइन तरीके से ही करवाई जाएंगी, जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
सोमवार से राजधानी रायपुर में स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। क्योंकि 2 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली है इसलिए इस बार रविवार को भी कक्षाएं संचालित की जाएंगी। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि रविवार को भी महत्वपूर्ण विषयों की कक्षाएं ली जाएं और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इन क्लास में सम्मिलित करें।
(News Credit by Janta se rishta)
Social Plugin