Ad Code

Responsive Advertisement

75 साल के बुजुर्ग ने 40 साल की महिला से की शादी, लेकिन बेटे को पसंद नहीं आई नई मम्मी


(News Credit by IBC 24)

कांकेरः Old Man Marries प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती, पर जमाना हर उम्र के प्यार का दुश्मन होता है। ऐसे ही एक अनूठे प्यार का किस्सा कांकेर कोतवाली थाने पहुंचा है। जहां एक 75 साल के पिता ने अपने बेटे से अपनी और अपनी प्रेमिका की जान बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

Old Man Marries मिली जानकारी के मुताबिक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हाट कोंगेरा गांव का है। जहां 75 साल के बुजुर्ग लखनलाल देवांगन का दिल 40 साल की मीना देवांगन पर आ गया। दोनों ने प्रेम विवाह भी कर लिया। लखनलाल की पत्नी की मृत्यु 10 साल पहले ही हो चुकी थी, अकेले जीवन काट रहे लखनलाल और अकेले रहने वाली मीना को एक दूसरे का सहारा मिल गया। बताया जा रहा है की सामाजिक तौर पर दोनों को मान्यता भी मिल गई। लेकिन लखनलाल का पुत्र इस शादी के खिलाफ हो गया और पुत्र दिनेश देवांगन ने पिता से विवाद करते हुए गाली गलौच कर घर के समान में भी तोड़ फोड़ की साथ ही बिजली का कनेक्शन भी काट दिया।

इसके बाद डरे सहमे लखनलाल ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। गांव में पिता पुत्र को गांव प्रमुखों ने समझाया है। वहीं कांकेर पुलिस भी इस विवाद को पारिवारिक मामला बताते हुए गांव में समाजिक बैठक करवा कर आपसी समझौता कराने की बात कह रही है। वहीं बुजुर्ग पिता ने भी समाजिक समझाइश के बाद 20 फरवरी को शिकायत आवेदन वापस लेने के लिए आवेदन दिया है।


Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement