ओडिसा कालाहांडी में एक क्विंटल गांजा के एवज में गिरवी रखे गए युवक को छुड़ा कर पुलिस भिलाई लाई है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
(News Credit by Patrika)
भिलाई. ओडिसा कालाहांडी में एक क्विंटल गांजा के एवज में गिरवी रखे गए युवक को छुड़ा कर पुलिस भिलाई लाई है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इस कारोबार से जुड़े तीन फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से गांजा की बड़ी चेन को ध्वस्त करने में मदद मिली है। दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रार्थीया सविता गंधर्व ने शिकायत कि उसके बेटा सतीष गंधर्व सुपेला के गांजा तस्करों के साथ गांजा खरीदने के लिए ओडिसा कालाहांडी गया था।
नक्सलियों के गढ़ से छुड़ाया युवक को
टीम गठित कर सुपेला टीआई सुरेश धु्रव के नेतृत्व में कालाहांडी भेजा गया। टीम ने घोर नक्सली क्षेत्र से सुपेला सोनी भवन मस्जिद के पास रहने वाले आरोपी अनिल सोना (38 वर्ष), मोहम्मद शहजाद उर्फ चिडिय़ा (26 वर्ष), ओडिसा ग्राम तोला नयापार निवासी आदम सोना (26 वर्ष), ओडिसा निवासी बीरीपोड़ी, पी बान उर्फ अनिल (30 वर्ष) को नक्सलियों की माद से गिरफ्तार कर लिया।
फरार आरोपियों की हो रही खोजबीन
आरोपियों के खिलाफ अपहरण के प्रकरण में कार्रवाई की गई। इस मामले में फरार सुनील हरिजन, आजाद शाह और परवेज खान की खोजबीन की जा रही है। पत्रवार्ता में शहर एएसपी संजय धु्रव, ग्रामीण एएसपी अनंत साहू, प्रशिक्षु आईपीएस वैभव बंकर, भिलाई नगर सीएसपी राकेश जोशी, डीएसपी विश्वास चंद्राकर, डीएसपी नसर सिद्धकी, एसडीओपी पाटन देवांस सिंह राठौर समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
ओडिसा में शादी करके रह रहा है मुख्य सरगना
टीआई सुरेश धु्रव ने बताया कि आरोपी अनिल उर्फ गुडूआ सुपेला थाना का निगरानी बदमाश है। इसके खिलाफ दजर्नों मामले दर्ज है। यहां से भाग कर ओडिसा के कालाहांडी क्षेत्र में रहने लगा। वहीं एक लड़की से शादी कर लिया है। टीम वहां पहुंची और जनप्रतिनिधियों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Social Plugin