Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : नवकिरण अकादमी की महत्वपूर्ण उपलब्धि, विधायक एवं कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ पुलिस एवं लोक सेवा आयोग में चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई



रूपानंद सोई 94242-43631

विधायक एवं कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ पुलिस एवं लोक सेवा आयोग में चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई

जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवकिरण अकादमी की महत्वपूर्ण उपलब्धि

युवाओं के कैरियर निर्माण में अकादमी की सार्थक भूमिका

महासमुंद : जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा खनिज न्यास निधि से कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में चलाए जा रहे निःशुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी व शासकीय जिला ग्रंथालय में लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 एवं छत्तीसगढ़ पुलिस में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा (2021) में चयनित अभ्यर्थियों ने विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह से आज सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान नोडल अधिकारी श्री एम जी सतीश नायर (सहायक संचालक) एवं नवकिरण अकादमी के समन्वयक श्री डी बसंत कुमार साव के प्रतिनिधित्व में मुलाकात की ।

स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी और कहा कि कक्षा के भीतर नियमित रूप से आने वाले किसी भी विद्यार्थी का चयन निश्चित है। यदि आप मेहनत करते है, कक्षा में नियमित है, तो आज नहीं तो कल चयन होगा ही। साथ ही श्री सिन्हा ने नवकिरण अकादमी के शिक्षकों एवं समन्वयक का भी योगदान की भूरि - भूरि प्रशंसा की एवं आगे भी आवश्यक सहयोग करते रहने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। जिला प्रशासन द्वारा किया गया यह अभिनव प्रयास से स्थानीय युवाओं को कैरियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी प्रतिभागियों को चयन के लिए शुभकामनाएं दी तथा आगे तैयारी जारी रखने व लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होते रहने की बात कही। संस्था के समन्वयक श्री डी बसंत कुमार साव ने बताया कि मिनी स्टेडियम परिसर मे संचालित नवकिरण अकादमी एवं जिला ग्रंथालय से आठ प्रतिभागियो ने छ0ग0 पुलिस भर्ती परीक्षा (2021) में सूबेदार, उपनिरीक्षक, एवं प्लाटुन कमाण्डर आदि पद में अपना स्थान बनाया है।

साथ ही साथ लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा सन 2023 में दो प्रतिभागियों का चयन हुआ है। उक्त परीक्षा में जिला सेनानी के पद पर श्री किसलय देवांगन चयनित हुए है। श्री किसलय देवांगन जी संस्था के फैकल्टी मेंबर रहे है एवं वे छ0ग0 पुलिस भर्ती परीक्षा में उप निरीक्षक के रूप में भी चयनित हुए है। वर्तमान में श्री देवांगन जिला कोण्डागांव में छात्रावास अधीक्षक के रूप में कार्यरत है। एक अन्य विद्यार्थी सुश्री प्रमिला माण्डले ने लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में सहकारिता निरीक्षक के पद पर प्रतिक्षा सूची में है।

संस्था के अन्य प्रतिभागियो में श्री तिलक देवांगन (सूबेदार), श्रीमती भारती देवांगन (सूबेदार), सुश्री भाग्यश्री ध्रुव (उपनिरीक्षक), श्री प्रदीप दीवान (उपनिरीक्षक), श्री धनेश्वर कुमार दीवान (उपनिरीक्षक), सुश्री भारती माण्डले (उपनिरीक्षक), श्री मयंक सिन्हा(प्लाटून कमाण्डर), श्री निलेश कुमार साहू (प्लाटून कमाण्डर), आदि का चयन हुआ है । ज्ञातव्य हो कि प्राविण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले श्री तिलक देवांगन की पत्नी श्रीमती भारती देवांगन ने भी प्राविण्य सूची में स्थान बनाते हुए सूबेदार के पद पर चयनित हुई है।

इस उपलब्धि के लिए स्थानीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा , कलेक्टर विनय कुमार लंगेह अध्यक्ष नवकिरण अकादमी प्रबंधन व संचालन समिति, जिला शिक्षा अधिकारी व सदस्य सचिव नवकिरण प्रबंधन व संचालन समिति श्री मोहन राव सावंत, नोडल अधिकारी नवकिरण अकादमी व सहायक संचालक श्री सतीश नायर, श्री कमल नारायण चंद्राकर (डी0एम0सी0), श्री रेखराज शर्मा, डॉ रीता पाण्डेय, डा. दुर्गावती भारतीय, श्री गजेन्द्र ध्रुव, श्री डी बसंत कुमार साव समन्वयक नवकिरण अकादमी व शासकीय जिला ग्रंथालय, श्री मनोज पुरी गोस्वामी,ने समस्त चयनितों को बधाई दी। 

नवकिरण अकादमी के शिक्षकगण श्री हरिशंकर पटेल, श्री सौरभ जैन, श्री देवेन्द्र कुमार निषाद, श्री चंद्रशेखर साहू, श्री राजदीप साहू आदि ने भी चयनित विद्यार्थियों की प्रशंसा की व आगे भी मेहनत करते रहने की बात कही। 

शासकीय जिला ग्रंथालय के ग्रंथपाल के रूप में कार्यरत श्री भागवत प्रसाद पटेल, श्री यश कुमार चक्रधारी, श्री विवेक चंद्राकर, श्री परस कमार के साथ ही साथ संस्था में कार्यरत कार्यालय सहायक श्री सौरभ सोनवानी एवं श्री टकेश साहू ने हर्ष व्यक्त किया । ज्ञातव्य हो कि नवकिरण अकादमी जिले के एकमात्र निशुल्क कोचिंग के रूप में जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में सन 2019 से संचालित है। 

तत्कालीन कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संस्था को प्रारम्भ किया गया। संस्था में प्रारम्भ से ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की है । संस्था से अब तक विभिन्न पदों पर दो सौ से अधिक विद्यार्थी चयनित रहे है। यहां पर निशुल्क कोचिंग के साथ ही साथ ग्रंथालय भी खनिज न्यास निधि से संचालित है जिसमें दस हजार से अधिक किताबों का संग्रह है जिसका लाभ जिले के साथ साथ अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को भी मिल रहा है। संस्था के विद्यार्थी विभिन्न पदों पर चयन हो कर संस्था एवं अपने शहर के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे है। 

वर्तमान में संस्था में दो पालियों में कक्षाएं संचालित है जिसका समय आदि की जानकारी कार्यालयीन समय मे कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही साथ संस्था के द्वारा लोक सेवा आयोग परीक्षा 2024 के लिए मेगा टेस्ट आदि का भी आयोजन किया जा रहा है जो दिसम्बर माह से जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगी, इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन कराकर मेगा टेस्ट सीरीज मे शामिल हो सकते है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement