Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : समीक्षा बैठक में आबकारी सचिव ने दिए कड़े निर्देश , लापरवाह आबकारी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई



आबकारी सचिव श्रीमती संगीता ने ली आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक

लापरवाह आबकारी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

राज्य स्तरीय टीम द्वारा शराब दुकानों में औचक निरीक्षण

महासमुंद : राज्य शासन के आबकारी विभाग की सचिव श्रीमती आर संगीता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज प्रबंध संचालक श्री श्याम धावड़े एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में आबकारी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि जो आबकारी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मदिरा दुकानों में सभी सेल्समेन और सुपरवाईजर निर्धारित वर्दी में रहे। दुकानों में ओवर रेट बेचने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व राज्य स्तरीय टीम द्वारा बागबाहरा, झलप, तुमगांव और पिथौरा के 08 मदिरा दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें झलप के अंग्रेजी शराब दुकान और तुमगांव के कम्पोजिट बिल्डिंग में निर्धारित रेट से अधिक मूल्य में शराब बेचने की शिकायत मिली। जिस पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही किसी भी दुकानों में वर्दी और आईडी के साथ सेल्समेन नहीं पाए गए। इसी तरह आहता निरीक्षण भी किया गया और यहां साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात सचिव श्रीमती आर संगीता ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्हेंने कहा कि आबकारी अपने मूल कार्य को बेहतर तरीके से सम्पादित करें। किसी भी दुकानों में ओवर रेट की शिकायत न मिले। उन्होंने अधिकारियों को दुकानों के सतत निरीक्षण के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व वृद्धि के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए योजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मदिरा दुकानों और अहाता के व्यवस्थित संचालन को लेकर विभिन्न एजेंडा के आधार पर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से मदिरा दुकानों में संलग्न सेल्समेन व सुपरवाईजर की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जिले की सभी दुकानों का निरीक्षण करें और ध्यान रखे कि किसी भी दुकान में निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत पर मदिरा विक्रय ना किया जाए। आबकारी अधिकारी को हर महीने दुकानों का ऑडिट करने कहा गया। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, एडिशनल एसपी श्रीमती प्रतिभा पांडेय, आबकारी अधिकारी श्री मोहित कुमार जायसवाल सहित आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement