Indian Labor Union Chhattisgarh : बीरगांव में भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न , संघ के स्वर्णिम 70 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षभर आयोजित होंगे कार्यक्रम
रायपुर : Indian Labor Union भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दिनाँक 3 अगस्त से 4 अगस्त 2024 को होटल राजमहल, आजाद चौक, बीरगांव,रायपुर में सम्पन्न हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन , अन्य अतिथि अखिल भारतीय उप महामंत्री सुरेन्द्र पांडेय, क्षेत्रिय संगठन प्रभारी सुनील किरवई, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पदाधिकारी रीता एक्का मौजूद रहे ।
बैठक में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध विभिन्न फेडरेशन/ महासंघों के महामंत्री, विभिन्न जिले के जिलामंत्री शामिल होकर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। दो दिवसीय बैठक में भारतीय मजदूर संघ के स्वर्णिम 70 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे वर्ष भर कार्यक्रम मनाये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमे मुख्य कार्यक्रम पंच परिवर्तन है, जिसमे सर्व पंथ समादर, नागरिक कर्तव्य, कुटुम्ब प्रबोधन शामिल है।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती शोभा सिंह देव एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे ने किया। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय ने किया और प्रथम दिवस में उद्घाटन सत्र का संचालन रायपुर जिलामंत्री तेज प्रताप सिन्हा केे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे आभार और समापन की घोषणा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे के द्वारा किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से लक्ष्मण चंद्रा, एल पी कतकवार, प्रदेश भा. म. स. , मोहन एंटी , पूर्व अध्यक्ष छ. ग. सन्निर्माण कर्मकार मंडल( राज्य मंत्री दर्जा ), राकेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष रायपुर, तेज प्रताप सिन्हा , जिलामंत्री, रायपुर , ओ. पी. पाल, प्रदेश वित्त सचिव, अश्विनी चेलक, महामंत्री राज्य कर्मचारी संघ, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता श्रीमती भारती राठौर, श्रीमती लीना मोहन एंटी, डॉ विनोद वर्मा, विरेन्द्र वर्मा, परमेश्वर कन्नौजे, उमेश तिवारी, बृजेश तिवारी, गुप्ता जी उपस्थित रहे।
Social Plugin