लोहरीनडोंगरी में कट रहे जंगल की तस्वीर |
रूपानंद सोई, 94242-43631
देश में " एक पेड मॉ के नाम " की अभियान , दुसरी तरफ अंधाधुन जंगल की कटाई, विभाग जानकर भी बन रहा है अंजान
महासमुंद : एक ओर जहां शासन पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिय "एक पेड मॉ के नाम" अभियान के तहत एक पेड लगाकर सांसद, विधायक, कलेक्टर वनविभाग के अधिकारी तस्वीरें ले रहे हैं और उस तस्वीर को अखबारों एवं सोसल मिडिया में सांझा कर वाहवाही बटोर रहे हैं । दुसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जंगल में लगे वृक्षों की अंधाधुन कटाई कर अतिक्रमण किया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित सांकरा उप वन परिक्षेत्र के ग्राम लोहरीनडोंगरी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध कब्जे को लेकर जंगल में सैकड़ों पेड़ों को काट देने का मामला सामने आया है, काटे गए पेड़ अनेक प्रजातियों के छोटे-बडे बहुसंख्या में बताए जा रहे हैं ।
शासन जंगलों को बचाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिय वृक्षारोपण नर्सरी लगाकर देखरेख के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के उदासीन रवैये के कारण जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कई एकड़ के क्षेत्रफल वाले उप वन परीक्षेत्र सांकरा के ग्राम लोहरीनडोंगरी के जंगल में पेड़ों की कटाई का काम धड़ल्ले से चल रहा है. यहां सैकड़ों हरे-भरे, छोटे-बड़े पेड़ों की अंधाधुन कटाई की जा रही है ।
लोहरीनडोंगरी में सडक किनारे कट रहे जंगल की तस्वीर |
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यहां पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा झण्डा लगाकर भजन किर्तन कर सामुहिक रूप से हरे-भरे जंगल की अवैध कटाई कर अतिक्रमण किया जा रहा है। ग्रामीण दिन में लकड़ी को वाहनों से ले जाते हैं, लगभग छोटे-बड़े अनगिनत पेड़ों को काट जा रहा है। वहीं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जंगल की अवैध कटाई में कोई सुध नहीं ले रहे हैं ।
वहीं, जंगल को अतिक्रमण किये जाने के संबंध में जब पिथौरा वन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीलाल साहू से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वहां के ग्रामीण कुछ निर्माण कार्य के लिए जमीन की मांग कर रहे हैं जंगल नहीं काटा गया है । ग्रामीणों के मांग पर क्या जंगल काटे जाने का प्रावधान है के संबंध में जब दोबारा पुछे जाने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीलाल साहू ने अपनी चुप्पी साध ली।
Social Plugin