Ad Code

Responsive Advertisement

छत्तीसगढ न्यूज : मंच टूटने से गिरे मंत्री , Video सोशल मीडिया में हो रहा है जमकर Viral

 


Credit bhasakar 

मंच टूटने से गिरे मंत्री लखनलाल देवांगन VIDEO : कोरबा में विधायक संग खड़े होने की मची थी होड़,  लड्‌डुओं से तौलते वक्त हादसा

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की कैबिनेट में एक दिन पहले ही मंत्री बने लखनलाल देवांगन शनिवार को मंच टूटने से गिर पड़े। बताया जा रहा है कि कोरबा में उन्हें लड्‌डुओं से तौला जा रहा था। इस दौरान लखनलाल माइक थामे नारे लगा रहे थे। तभी मंच टूट गया और देवांगन सहित कई नेता गिर पड़े।

दरअसल, मंत्री बनाए जाने के बाद लखनलाल देवांगन के गृह जिले कोरबा में उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। टीपी नगर में हो रहे इस कार्यक्रम में मंत्री के स्वागत के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं और लोगों की भीड़ उमड़ी थी। चुनाव के दौरान यहीं पर लखनलाल देवांगन में अपना कार्यालय भी खोला था।

मंत्री के साथ सभी नेता मंच पर चढ़े और गिर पड़े
मंच पर लखनलाल देवांगन का स्थानीय नेताओं और लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मंच पर ही उन्हें लड्डुओं से तौला जा रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में नेता मंच पर चढ़ गए। एक साथ इतने लोगों के चढ़ने से मंच टूट गया और लखनलाल सहित सभी नेता गिर पड़े।

किरणदेव जिंदाबाद के लगा रहे थे नारे
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लखनलाल देवांगन नारे लगा रहे थे, किरणदेव जिंदाबाद …जिंदाबाद… और फिर मंच टूट गया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। आनन-फानन में मंच के नीचे खड़े लोगों ने मंत्री को बाहर निकाला। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement