![]() |
छ.ग. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव |
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए सप्ताह दिन गुजर गया कौन होगा मुख्यमंत्री राजनीतिक गलियारों में यही चर्चा है । वहीं कसडोल से विधायक का चुनाव जीतकर आए कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की इच्छा जताई है।
कसडोल, विधायक संदीप साहू |
तमाम योजनाएं संचालित करने के बाद भी कांग्रेस की हार को लेकर नवनिर्वाचित विधायक संदीप साहू ने कहा, इसकी समीक्षा की जाएगी कि किन कारणों से हार हुई। 5 साल में भूपेश बघेल ने गरीबों और किसानों के लिए काम किया। किसान इस निर्णय से खुश नहीं हैं। किन कारणों से पिछड़े, इसकी समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री को लेकर हो रही तमाम चर्चाओं के बीच संदीप साहू ने अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा, हमने हमारे प्रदेश अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाया। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने खूब मेहनत की, भाजपा अरुण साव के नेतृत्व में चुनाव लड़ी है। इनकी अंदरूनी उठा पटक है, आपसी एकता नहीं है, जिनके नेतृत्व में चुनाव लडी है भाजपा अपने प्रदेश अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाने में देरी कर रहे।
Social Plugin