ओपी चौधरी ने नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स को दिए सफलता के टास्क
रायगढ़ : विधायक ओपी चौधरी इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे है. 2023 विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर जनता का आभार व्यक्त कर रहे है. साथ ही लोगों की समस्या को सुनकर तत्काल निराकरण करने अफसरों को निर्देशित कर रहे है. इसी कड़ी में वे कल पीएम श्री स्कूल (नवोदय विद्यालय) रायगढ़ पहुंचे थे. जहां टीचर और स्टूडेंट्स से मुलाकात की और सफलता के टास्क दिए.
विधायक ओपी चौधरी ने X में जानकारी देते बताया कि मुख्य वक्ता के रूप में भूपदेवपुर, रायगढ़ स्थित पीएम श्री स्कूल (नवोदय विद्यालय) के एल्युमिनी मीट कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते उन्हें उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विधार्थियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूँ। आप सभी का हृदय से आभार।
Social Plugin