Credit bhaskar
छठवीं विधानसभा का पहला दिन : पहली बार 31 विधायकों ने ली छत्तीसगढ़ी में शपथ, सदन में जय श्रीराम के लगे जयकारे
छत्तीसगढ़ के छठवें विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सदन के भीतर छत्तीसगढ़ी भाषा की गूंज देखने को मिली। छत्तीसगढ़ राज्य के 23 साल के इतिहास में पहली बार है कि जब एक साथ इतने सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली हो। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत, बृजमोहन अग्रवाल समेत 31 सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली जबकि छह सदस्यों ने संस्कृत भाषा में विधायक के रुप में शपथ ग्रहण किया।
शपथ लेने के बाद सीएम साय से हाथ मिलाते पूर्व सीएम भूपेश। |
वहीं शेष सदस्यों ने हिंदी में शपथ लिया। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने मंगलवार को विधानसभा में 89 विधायकों को शपथ दिलाई। शपथ के दौरान के दौरान जय छत्तीसगढ़, जय छत्तीसगढ़ी, जय श्रीराम, राम-राम और साहेब बंदगी जैसे नारे सुनाई दिए। इससे पहले वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने विधानसभा में प्रवेश द्वार की आरती उतारी और नारियल फोड़कर सदन के भीतर प्रवेश किया। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी जैकेट पहनकर शपथ लिया। विधायकों का स्वागत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य संगीत से किया गया।
कार्यमंत्रणा समिति में यह सब
विष्णुदेव साय, अरूण साव, विजय शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, डा. चरणदास महंत, भूपेश बघेल, कवासी लखमा, और लखेश्वर बघेल, सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य अजय चंद्राकर।
6 सदस्यों ने संस्कृत में ली शपथ
विद्यावती सिदार, केदार कश्यप, लता उसेंडी, चैतराम अटामी, खुशवंत साहेब, प्रेमचंद पटेल।
चार सभापति नामांकित
सभापति के रुप में विक्रम उसेंडी, धर्मजीत सिंह, दलेश्वर साहू लखेश्वर बघेल।
पढ़ नहीं पाए तो बाेलकर दिलाई शपथ
कोंटा विधायक कवासी लखमा शपथ को पढ़ नहीं पाए तो प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने उन्हें बोलकर शपथ दिलाई। नेताम बोलते गए, लखमा दोहराते गए।
इन्होंने ली छत्तीसगढ़ी में शपथ :
विष्णुदेव साय, डॉ.चरणदास महंत, अरूण साव, विजय शर्मा, विक्रम उसेंडी, धर्मजीत सिंह, भूपेश बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, उमेश पटेल, ओपी चौधरी, फूलसिंह राठिया, लखनलाल देवांगन, तुलेश्वर मरकाम, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, राघवेन्द्रसिंह, व्यास कश्यप, रामकुमार यादव, शेषराज हरबंश, चातुरी नंद, संपत अग्रवाल, कविता प्राण लहरे, संदीप साहू, टंकराम वर्मा, अनुज शर्मा, अनिला भेडिया, कुंवर सिंह निषाद, ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव, दीपेश साहू, आशाराम नेताम।
Social Plugin