Credit Amarujala
सार
बृजमोहन अग्रवाल अपने प्रतिद्वंदी महंत रामसुंदर दास से मिलने दुधाधारी मठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुधाधारी मठ के महंत को श्रीफल और शाल से स्वागत कर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
विस्तार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जित हासिल कर ली है| रायपुर के सातों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है। इसमें से एक फेमस सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा रहा। इस सीट में गुरु और शिष्य दोनों आमने सामने थे। इस सीट से आठवें बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जीत हासिल की है। जीत के बाद आपने गुरु से मिलने पहुंचे। बृजमोहन अग्रवाल अपने प्रतिद्वंदी महंत रामसुंदर दास से मिलने दुधाधारी मठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुधाधारी मठ के महंत को श्रीफल और शाल से स्वागत कर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
रायपुर के इस सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. महंत रामसुंदर दास को 67 हजार 719 वोटों से हराया है। इस जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल अपने प्रतिद्वंदी महंत रामसुंदर दास से मिलने दुधाधारी मठ पहुंचे थे। प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के बीच इस तरह से अपनापन राजनैतिक मामलों कम ही देखने को मिलता है। बृजमोहन अग्रवाल और महंत राम सुंदर दास के बेहतर संबंध हैं। अग्रवाल मठ के कार्यक्रमों में लगातार शिरकत करते रहे हैं।
बृजमोहन अपने पिता के साथ स्कूली जीवन से ही मठ जाते रहे हैं। महंत रामसुंदर दास के गुरु से मिलते रहे हैं। उनका आशीर्वाद लेते रहे हैं। क्योंकि ये मठ रायपुर दक्षिण विधानसभा में पड़ता है। हर बार कांग्रेस इस सीट पर नया चेहरा लाती है पर अब तक वो रायपुर दक्षिण किले पर फतह हासिल नहीं कर सकी है।
Social Plugin