Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh Bulldozer Action छत्तीसगढ़ में चला बुलडोजर : रायपुर , महासमुंद एवं रायगढ में अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्यवाही




सौ. भास्कर 

छत्तीसगढ़ में अतिक्रमण पर बुलडोजर : रायपुर में दर्जनों दुकानें तोड़ी, महासमुंद में कार्रवाई के बाद अब जुर्माना; रायगढ़ में कब्जा हटाने 7 दिन की मोहलत


छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन से पहले ही प्रशासन का एक्शन जारी है। रायपुर में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर बुधवार को भी चल रहा है। VIP रोड पर अवैध रूप से बनी दुकानों को जमींदोज किया गया। संजय नगर इलाके में भी 12 दुकानें तोड़ी गईं। सभी जोन में तोड़फोड़ के लिए खास दस्ता बनाया गया है।

इसके अलावा बिलासपुर में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटरों को तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। दुर्ग में भी खुले में शराब पीने, चखना सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया गया। वहीं रायगढ़ में अवैध कब्जा करने वालों को एक सप्ताह में हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां आज भी जारी है कार्रवाई...

महासमुंद में तोड़ी गई दुकानें
महासमुंद में भी 2 दिन से कार्रवाई जारी है। बुलडोजर अब मुख्य मार्ग, कचहरी चौक, बरोंडा चौक और नेहरू चौक से स्वामी चौक तक पहुंच गया है। कब्जा कर लगी दुकानों को हटाया गया। जहां दुकानें हटाई गई थीं, वहां फिर कब्जा होने पर 500-500 रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा है।

रायपुर में दर्जन भर से ज्यादा दुकानें तोड़ीं, सामान जब्त
रायपुर के संजय नगर में बुधवार को प्रशासन ने दर्जन भर से ज्यादा दुकानों को तोड़ दिया। 3 साल पहले रिंग रोड से लगे बकरा मार्केट के पीछे सड़क के आधे हिस्से पर नींव डालकर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। इसके साथ ही सुंदर नगर में भी कार्रवाई जारी है। निगम की टीम ने बाहर रखा सामान भी जब्त किया है।

दुर्ग-भिलाई में चखना सेंटर पर एक्शन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ने बताया कि दुर्ग जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी दुर्ग ने निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्र में अवैध रूप संचालित चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है। अभियान में चाकूबाजी करने वाले, अड्डेबाजों करने वालों और खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

खुले में शराब पीते पकड़े गए 50 लोग
ASP सिटी अभिषेक झा ने बताया कि मंगलवार रात दुर्ग और भिलाई क्षेत्र में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। पहले दिन पुलिस ने 50 लोगों पर खुले में शराब पीने की कार्रवाई की। इसी दौरान तीन चखना सेंटर संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान शराब भट्ठी और चखना सेंटर के पास शराब पीते लोगों को चेतावनी भी दी गई।

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर शाम के समय भट्ठी के सामने गाड़ियों खड़ी मिलीं या लोग सड़क पर शराब पीते दिखे तो वो लगातार इसी तरह कार्रवाई होगी।

बिलासपुर में भी तोड़े गए 11 अहाते
नगर निगम की टीम ने मंगलवार को लगातार 9 घंटे की कार्रवाई करते हुए 11 अवैध अहातों को तोड़ दिया। कांग्रेस नेता और उनके समर्थक ये अहाते चला रहे थे। यहां से आबकारी विभाग और पुलिस भी पैसे वसू्ली करती थी। यही वजह है कि अब तक इन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था।

विरोध और हंगामे के बीच चला बुलडोजर
शराब दुकानों के पास चल रहे चखना सेंटर पर कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम, आबकारी और पुलिस की टीम विरोध का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान दुकान पर बुलडोजर चलाने का विरोध कर रहे युवक को पुलिस ने दबोच लिया और धकियाते हुए उसे पकड़कर ले गई। सकरी-हाफा रोड, एलआरएम सेंटर और तिफरा सब्जी मंडी के पास चखना सेंटरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया।

स्कूल-कॉलेज के पास चल रहे थे कई अहाते
बिलासपुर जिले में 60 से ज्यादा शराब दुकानें हैं। इनमें शहर के 70 वार्डों में 40 शराब दुकानें हैं। इन दुकानों के 50 मीटर के दायरे में ही अवैध अहाते चल रहे थे। इसके अलावा पर्दे की आड़ में भी चखना सेंटर चलाए जा रहे ​थे। कई शराब की दुकानें और अहाते तो स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों के आसपास चल रहे थे।

भास्कर की खबर पर HC ने लिया था संज्ञान
भास्कर में प्रकाशित खबर पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य शासन से जवाब मांगा था। सरकार बदलते ही नगर निगम एक्शन में आ गया। कमिश्नर कुणाल दुदावत ने टीम भेजी और एक ही दिन में 9 घंटे अभियान चलाकर 11 अवैध अहातों को तोड़ा गया।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी अवैध अहातों को लेकर नाराजगी जताई थी। प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर रायपुर दक्षिण से बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ भी अपराध मुक्त होना चाहिए।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement