Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : सांकरा थाना में कार्यवाही नहीं करने के एवज में पुलिस और कोटवार ने मिलकर किये अवैध राशि वसूली, एसपी से शिकायत

 


बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थाना में मामला दर्ज हुआ। उक्त मामले में किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के एवज में पुलिस और कोटवार ने मिलकर मृतक के पुत्र से अवैधरूप से राशि वसूली किया गया। उक्त पुरे मामले का मृतक के पुत्र ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है ।


महासमुंद : मिली जानकारी अनुसार सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम ढाबाखार निवासी हिरदे निषाद, उम्र 74 वर्ष ने दिनांक 13/11/2023 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । दिनांक 23/11/2023 को ग्राम ढाबाखार के कोटवार ने मृतक के छोटे पुत्र नरेश निषाद को सांकरा थाना चलने को कहा , उसके बाद दोनों साथ में सुबह 11 बजे थाना पहुंचे , थाना पहुचने के बाद एक पुलिसवाला ने थाना के बाहार बुला लिया और कहने लगा की तुम्हारे पिता के मामले में तुम्हारे खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने के एवज में 5000 रूपये की मांग की। मृतक के पुत्र नरेश निषाद ने अपनी गरीबी हालात बताते हुए रूपये नहीं दे पाने की अशमर्थता जतायी, पुलिस ने नरेश की गरीबी स्थिति को देखते हुए 5000 रूपये में से 500 रूपये कम कर 4500 रूपये देने की बात हूई। मृतक के पुत्र नरेश निषाद ने पुलिस से डरे सहमे 4500 रूपये देने के लिए राजी होकर कोटवार के साथ अपने घर वापस आ गया। उसी दिन शाम को नरेश निषाद ने अपने पडोसी घर से रूपये उधार लेकर 4500 रूपये कोटवार को दिया।

नरेश निषाद ने बताया कि वो लोग दो भाई और एक बहन हैं, दोनों भाईयों की शादी हो चुका है तथा बहन घर में है । दोनों भाई अलग रहते है । नरेश निषाद रोजी-मजदुरी का काम करता है । 4500 रूपये उसके लिए बहुत बडी रकम है । उक्त रकम को चुकाने में उसे कई महिने लग जायेंगे । रोजी-मजदुरी कर परिवार का भरण पोषण करता है । पिता की मानसिक स्थिति ठिक नहीं था वो घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थाना में मामला दर्ज है पुलिस और गांव के कोटवार अनावश्यक मुझ जैसे गरीब आदमी से अवैध रूपये वसुली किये हैं ।

उक्त पुरे मामले का मृतक के छोटे पुत्र नरेश निषाद ने पुलिस अधीक्षक महासमुंद से शिकायत की है ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement