Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : PM आवास योजना में फर्जीवाडा , मामले की खुलासा होते ही जनपद कार्यालय से दस्तावेज गायब




PM आवास योजना में फर्जीवाडा - पंचायत सचिव के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि निकाल कर उक्त आवास से संबंधित सभी दस्तावेज कार्यालय जनपद पंचायत  से गायब ।
  
रूपानंद सोई 94242 - 43631


पिथौरा : मिली जानकारी अनुसार चैतराम साहू वर्तमान में जिला महासमुंद विकास खण्ड पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कंटगतराई में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है। सचिव चैतराम साहू पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बडेटेमरी का मूल निवासी है। सचिव चैतराम साहू ने अपने गृह ग्राम  बडेटेमरी में वर्ष 2016-17 में पहले अपने पिता के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत कराया उसके बाद वर्ष 2017-18 में अपने भाई के नाम से कराया । फिर वर्ष 2020-21 में पंचायत सचिव चैतराम साहू स्यवं अपने नाम से आवास स्वीकृति कराया । सचिव चैतराम साहू एक शासकीय कर्मचारी होते हुए जो कि उक्त योजना के नियमानुसार पूर्णतः अपात्र है यह जानते हुए भी जानबुझकर अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ कर अपने स्वंय के नाम से आवास स्वीकृत कराकर राशि आहरण किया गया है । जबकी पिथौरा ब्लॉक में ही ऐसे अनेक हितग्राही हैं जो पात्र होते हुए भी दर-दर भटकने को मजबूर हैं ।  

इस संबंध में कार्यालय जनपद पंचायत पिथौरा से रूपानंद सोई को दिनांक 04/12/2023 को सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव चैतराम साहू के द्वारा उक्त आवास के संबंध में कार्यालय जनपद पंचायत पिथौरा में जमा किया गया पंजीयन प्रपत्र उपलब्ध नहीं होना बताया गया है साथ ही उक्त पंजीयन प्रपत्र को तीन अधिकारी डी.एल बरिहा, तेजेन्द्र साहू एवं ऋषिकांंत साहू के द्वारा दो दिन तक खोज बिन किया गया लेकिन जनपद कार्यालय में उक्त पंजियन प्रपत्र नहीं मिला । और उक्त योजना के तहत सचिव चैतराम साहू के नाम से राशि  जारी करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की नोटसीट नहीं चलाया गया । बिना नोटसीट चलाये ही कार्यालय जनपद पंचायत पिथौरा से हितग्राहियों को लाखों रूपये भुगतान कि जा रही है । 

पंचायत सचिव चैतराम साहू का जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ कितनी सांठ-गांठ है आप अंदाजा लगा सकते हैं । महासमुंद जिला पंचायत  सीईओ एस अलोक को उक्त पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी सचिव चैतराम साहू को निलंबित नहीं किया गया । और पूरा पंचायत विभाग उक्त सचिव को बचाने के उद्देश्य से जनपद कार्यालय पिथौरा में दस्तावेज न मिलने का ढोंग रचकर मामले को रफा दफा करने में लगे हैं ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement