Ad Code

Responsive Advertisement

India's Got Talent 10 Winner : इंडियाज गाट टैलेंट की विनर ने बताई आगे की तैयारी

 




Sony Tv के टैलेंट रियलिटी शो India's Got Talent 10 की ट्रॉफी जीतना 'अबूझमाड़ मलखंब अकादमी' के लिए किसी सपने से कम नहीं था और इसलिए जब IGT के मंच पर बतौर विनर उनका नाम घोषित हुआ, तो इस पूरे टीम की आंखों में खुशी के आंसू थे। टीम के लिए जीत किसी सरप्राइज से कम नहीं था. अब टीम ने अपने आगे की तैयारी बताई है। 

रायपुर India's Got Talent 10 Winner : हम सभी ने इंडियाज गाट टैलेंट जीतने के लिए कडी मेहनत की थी। हमारी टीम की सामूहिक प्रयास और प्रदेशवासियों के आशीर्वाद, दुआ से आखिरकार हम खिताब जीतने में कामयाब रहे। जैसे ही हमारे जीतने की घोषणा हुई, सभी खुशी से उछल पड़े। हमारी आंखों में आंसू आ गए। इस कामयाबी को जीवनभर नहीं भूलेंगे। अब हमारी कोशिश है कि अमेरिका में होने वाले गाट टैलेंट शो में भाग लेकर अपने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर सकें।

यह कहना है इंडियाज गाट टैलेंट प्रतियोगिता जीतने के पश्चात मुंबई से छत्तीसगढ लौटे नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के मलखंभ खिलाड़ियों का। प्रेस क्लब में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मलखंभ टीम के प्रशिक्षक मनोज ने बताया कि यह जीत हमने प्रदेशवासियों को समर्पित की है। प्रदेशवासियों ने हमारा हौसला बढ़ाया। इससे हम सभी बेहतर परफार्म कर सके। शुरू-शुरू में हमें डर, हिचक, संकोच हो रहा था।

पहली बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे। जब निर्णायकों ने और देशवासियों ने हमारे परफार्म की प्रशंसा की तब हमारा हौसला बढ़ा। शुरुआत में केवल 14 लड़कों की टीम मुंबई पहुंची थी। जब टीवी पर हमारा हुनर देखकर देशभर के लोगों ने सपोर्ट किया तब हमें गर्व का अहसास हुआ। मन में बस एक ही इच्छा थी कि अपने गांव, प्रदेश का नाम देशभर में रोशन कर सकें। लेकिन हम अब ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’ में शामिल होना चाहते हैं और वो शो भी हम जीत लेंगे।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement