ज़िले के चारों विधानसभा में 40 संगवारी, 20 आदर्श व 4 दिव्यांग और 4 युवा मतदान केंद्र होंगे स्थापित
40 संगवारी मतदान केन्द्रों में महिला मतदान कर्मी करायेंगे वोटिंग
चार-चार मतदान केन्द्रों में दिव्यांग और युवा संभालेंगे जिम्मेदारी
महासमुंद CG Election 2023 : जिले में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष पहल की गई है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र, 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र, 01-01 दिव्यांग एवं युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र महासमुंद-42 अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक महासमुंद- 164, 172, 191, 192, 193, 194, 199, 200, 208 व 225 मचेवा को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र खलारी-41 में मतदान केंद्र क्रमांक घुंचापाली कला- 81, 82, खोपली- 84, 85, लालपुर- 104, 109, सिर्रीपठारीमुड़ा-114, दारगांव-115, सुखरीडबरी- 117, 118,
विधानसभा क्षेत्र बसना-40 अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक खुसरूपाली-2, राजाडेरा-5, अर्जुनी-10, परसापाली-16, सेवईया कला-31, खेमड़ा- 191, 192, अरेकेल- 230, 231, बड़ेटेमरी- 244,
विधानसभा क्षेत्र सरायपाली-39 अंतर्गत मतदान केन्द्र सरायपाली- 127, 128, 129, 130, 131, 132, पतेरापाली- 139, 140 एवं झिलमिला- 141 व 142 को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी 1, 2 और 3 महिला मतदान अधिकारी होंगे।
इसी तरह जिले में कुल 20 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र महासमुंद अंतर्गत महासमुंद- 164, 191, 193, 194 व मचेवा-225 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र घुंचापाली कला-82, खोपली-84, 85, दारगांव-115, सुखरीडबरी-118, बसना विधानसभा क्षेत्र के तहत खुसरूपाली-2, परसापाली-16, सेवईया कला-31, धनापाली-151 व दुरूगपाली-145
सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सरायपाली- 130, 131, 132, पतेरापाली-139 व झिलमिला-141 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुकराडीह-20 को दिव्यांग केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र खल्लारी अंतर्गत बागबाहरा कला-110, विधानसभा बसना अंतर्गत धनापाली-151 तथा सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के तहत कुटेला-187 को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है।
युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र अंतर्गत महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से लाफिनकला-228 को, विधानसभा क्षेत्र खल्लारी अंतर्गत कोमाखान-249, विधानसभा बसना अंतर्गत दुरूगपाली-145 एवं सरायपाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुसमीसरार-246 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। ज्ञात है कि जिले में 1079 मतदान केन्द्र है।
Social Plugin