Ad Code

Responsive Advertisement

CG Election 2023 : 40 संगवारी मतदान केन्द्रों में महिला मतदान कर्मी करायेंगे वोटिंग , चार-चार मतदान केन्द्रों में दिव्यांग और युवा संभालेंगे जिम्मेदारी




ज़िले के चारों विधानसभा में 40 संगवारी, 20 आदर्श व 4 दिव्यांग और 4 युवा मतदान केंद्र होंगे स्थापित

40 संगवारी मतदान केन्द्रों में महिला मतदान कर्मी करायेंगे वोटिंग

चार-चार मतदान केन्द्रों में दिव्यांग और युवा संभालेंगे जिम्मेदारी

महासमुंद CG Election 2023 : जिले में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष पहल की गई है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र, 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र, 01-01 दिव्यांग एवं युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र महासमुंद-42 अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक महासमुंद- 164, 172, 191, 192, 193, 194, 199, 200, 208 व 225 मचेवा को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र खलारी-41 में मतदान केंद्र क्रमांक घुंचापाली कला- 81, 82, खोपली- 84, 85, लालपुर- 104, 109, सिर्रीपठारीमुड़ा-114, दारगांव-115, सुखरीडबरी- 117, 118, 

विधानसभा क्षेत्र बसना-40 अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक खुसरूपाली-2, राजाडेरा-5, अर्जुनी-10, परसापाली-16, सेवईया कला-31, खेमड़ा- 191, 192, अरेकेल- 230, 231, बड़ेटेमरी- 244, 

विधानसभा क्षेत्र सरायपाली-39 अंतर्गत मतदान केन्द्र सरायपाली- 127, 128, 129, 130, 131, 132, पतेरापाली- 139, 140 एवं झिलमिला- 141 व 142 को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी 1, 2 और 3 महिला मतदान अधिकारी होंगे।

इसी तरह जिले में कुल 20 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र महासमुंद अंतर्गत महासमुंद- 164, 191, 193, 194 व मचेवा-225 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। 

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र घुंचापाली कला-82, खोपली-84, 85, दारगांव-115, सुखरीडबरी-118, बसना विधानसभा क्षेत्र के तहत खुसरूपाली-2, परसापाली-16, सेवईया कला-31, धनापाली-151 व दुरूगपाली-145 

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सरायपाली- 130, 131, 132, पतेरापाली-139 व झिलमिला-141 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुकराडीह-20 को दिव्यांग केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र खल्लारी अंतर्गत बागबाहरा कला-110, विधानसभा बसना अंतर्गत धनापाली-151 तथा सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के तहत कुटेला-187 को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है।

युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र अंतर्गत महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से लाफिनकला-228 को, विधानसभा क्षेत्र खल्लारी अंतर्गत कोमाखान-249, विधानसभा बसना अंतर्गत दुरूगपाली-145 एवं सरायपाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुसमीसरार-246 को युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। ज्ञात है कि जिले में 1079 मतदान केन्द्र है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement