सारंगढ़-बिलाईगढ़ : जिले के कोलता समाज के रणेश्वर रामचंडी मंदिर में 5 अक्टूबर को चोरी की वारदात हुई है। मंदिर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर दो बदमाश अंदर घुसे, फिर चांदी के पात्र और दानपेटी में रखे पैसे लेकर फरार हो गए। पूरी घटना वहां पर लगे सी.सी. कैमरा में कैद है फिर भी पुलिस अपराध दर्ज नहीं कर रही है। घटना सरिया थाना क्षेत्र मामला है।
कोलता समाज का कहना है कि मंदिर में पिछले 4 साल में 7वीं बार चोरी हुई है। यहां से थाना भी महज 50 मीटर की दूरी पर है। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद भी चोरियां नहीं रुकी। मंदिर के पुजारी बोधराम प्रधान का कहना है कि पुलिस FIR भी नहीं लिखती है।
पुजारी का कहना है कि मंदिर में बार-बार चोरी हो रही है। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। अधिकांश मामलों में पुलिस FIR न लिखकर केवल शिकायत ले लेती है। बदमाशों को पकड़ लेने की बात कहकर टाल देती है।
कोलता समाज की अधिष्ठात्री देवी श्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर आस्था का केंद्र हैं। यहां पहले भी बदमाश ताला तोड़कर देवी के चांदी का मुकुट और सामान ले जा चुके हैं। घटना सीसी कैमरे में भी कैद हुई है। लेकिन आरोपी आजतक नहीं पकडे गए।
घटना को आसानी से यहां लगे सीसी कैमरे में देखा जा सकता है कि पहले एक आरोपी कुंदा तोड़कर अंदर घुसता है। पूजा के पात्रों को इकट्ठा करने के बाद वह बाहर खड़े दूसरे साथी को बुलाता है। फिर बदमाश गर्भगृह में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते है।
Social Plugin