सुन्दर हैं जग में सबसे,
नाम भी न्यारा हैं
जहा जाती-भाषा से बढ़कर
देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है - खिरमोती साहू , सरपंच , ग्रा.पं. बिजेमाल
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! - सोहन लाल रात्रे , उप सरपंच , ग्रा.पं. बिजेमाल
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाऐं !!! विनय गार्डिया , सचिव, ग्रा. पं. बिजेमाल
हमें इस महान राष्ट्र का हिस्सा बनने पर गर्व है और सम्मानित महसूस करते हैं। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं -
बसंत बाई वर्गे , भुरी बाई रात्रे, धनमती विशाल , फुल कुमारी पाईक , गोकुल साहू , मनोहर विशाल , पार्वती नाग , प्रेमशिला प्रधान , राजकुमारी साहू , राम बाई , शनिलाल चौहान , सुभाषिनी साहु , सुरेंद्री भोई, बिमला चेर्मिया , उर्वशी भोई पंचगण एवं समस्त ग्रामवसी ग्राम पंंचायत बिजेमाल ।
.jpeg)
Social Plugin