8 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
रूपानंद सोई 94242 - 43631
महासमुन्द : अनुविभाग बसना के नगर पंचायत बसना में शासन के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। उपरोक्तनुसार युक्तियुक्तकरण हेतु गठित दल के द्वारा नगर पंचायत बसना में वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 और 13 में एक नवीन उचित मूल्य दुकान खोले जाने हेतु प्रस्ताव किया गया है।
नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 और 13 में प्रचलित राशन कार्ड की संख्या के आधार पर एक नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन हेतु छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिमजाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायतों, स्थानीय नगरीय निकाय एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक हैं वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ 8 अगस्त 2023 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय बसना में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते हैं।
Social Plugin