Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा, बागबाहरा एवं सरायपाली के जरूरतमंद हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत




महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के जरूरतमंद हितग्राहियों के लिए राशि स्वीकृत किए है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुंद मौहारी भाठा के श्री लालदास मानिकपुरी एवं बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम फिरगी के श्री परसु राम रोहिदास, श्रीमती धनमति बाई, ग्राम सिमगांव के श्री बिसनाथ केंवट एवं ग्राम कुसमी की श्रीमती तारा बाई के लिए राशि स्वीकृत किए है। इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम गड़बेड़ा के श्री मूलचंद सिन्हा तथा ग्राम केन्दुधार के श्री लीतेश कुमार एवं श्री उत्तम कुमार के लिए राशि स्वीकृत किए है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित हितग्राहियों को अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement