पिथौरा (झोल्टूराम)। राशन की दुकान चलाने के लिए स्व सहायता समूह का गठन करके इनके मुखिया को राशन बांटने की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन मुखिया के द्वारा गरीबों के राशन का हक छीनकर उसमें हेराफेरी कर अपना जेब भर लेते हैं। ऐसा ही ममला महासमुंद जिले के पिथौरा विकास खण्ड के ग्राम कंचनपुर शासकीय उचित मूल्य की दुकान का है । इस दुकान को महिला स्व सहायता समूह संचालित करती है । महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पूर्णिमा चौहान सेल्समेन के रुप में चलाती है । इस शासकीय दुकान पर गांव पण्डरीपानी , पण्डरीपानी तुकडा , कंचनपुर के लगभग 500 उपभोक्ता राशन ले जाते है।
![]() |
ग्रा.पं. कंचनपुर के राशन उपभोक्ता महिलागण |
जांच में पाई गई गडबडी
ग्रामीणों की शिकायत पर पिथौरा खाद्य निरिक्षक के द्वारा दिनांक 26/04/2023 को जांच कि गई जहां पर उक्त महिला सेल्समेन के द्वारा जांच को प्रभावित करने के आशय से अपने जान को खतरा बताकर मौके पर पुलिस बुला ली थी । ग्राम कंचनपुर के सभी ग्रामीण मौके पर मौजुद थे । भारी हंगामा के बीच जब खाद्य अधिकारी श्री कमल नारायण साहू के द्वारा जांच की गई ।
Social Plugin