News Credit by navbharat times
सावाधान ! Flipkart से ऑर्डर किया iPhone 14 और मिला निकला Nirma साबुन, कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा
Flipkart iPhone Scam: अगर आप भी फ्लिपकार्ट से कुछ ऑर्डर करने जा रहे हैं तो आज हम आपको एक घटना बता रहे हैं और उससे बचने का तरीका भी बता रहे हैं।
हाइलाइट्स
फ्लिपकार्ट के जरिए हुआ बड़ा स्कैम
फिर आईफोन की जगह निकला साबुन
व्यक्ति को मिला निरमा साबुन
आपने कई बार ऐसी खबर सुनी होगी जिसमें ऑर्डर तो फोन किया जाता है लेकिन निकलता साबुन-तेल है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के कोप्पल के एक छात्र ने शिकायत दर्ज की है कि उसने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से आईफोन ऑर्डर किया था। लेकिन जब ऑर्डर डिलीवर हुआ तो निरमा डिटर्जेंट बार निकला।
कोप्पल के डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर रेड्रेसल कमीशन ने फ्लिपकार्ट को निर्देश दिए हैं कि वो व्यक्ति को 25,000 रुपये का कंपनसेशन दे।
रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के जिला मुख्यालय शहर कोप्पल के एक छात्र हर्ष एस ने वर्ष 2021 में आईफोन के लिए पेमेंट किया था। इसकी कीमत 48,999 रुपये थी। अपनी शिकायत में हर्षा ने कहा कि वह पार्सल खोलने के बाद चौंक गया, क्योंकि उसमें कीपैड वाला फोन और 140 ग्राम का निरमा डिटर्जेंट साबुन था। 25,000 रुपये का कंपनसेशन देने के अलावा आदेश में 8 हफ्ते के अंदर फोन की कीमत 48,999 रुपये वापस करने की भी बात कही गई है।
इस तरह की घटना से खुद को कैसे बचाएं:
आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि जब भी आप किसी प्रोडक्ट की डिलीवरी लें तो डिलीवरी बॉय के सामने ही उसे ओपन करें। अगर वो ऐसा करने से मना करें तो डिलीवरी बॉक्स खोलते समय उसकी वीडियो जरूर बनाएं। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि आपके पास साबूत रहना चाहिए कि आपके पास जो प्रोडक्ट आया है वो सही में फेक है।
अब ज्यादातर डिलीवरी बिना OTP के नहीं होती है ऐसे में बिना OTP दिए प्रोडक्ट न लें। कई बार होता है कि हम कहीं बाहर होते हैं और हमारे घर से कोई प्रोडक्ट रिसीव करता है। अब अगर आप OTP दे दें और फिर आपके घर में से किसी को भी प्रोडक्ट रिसीव हो तो आपका नुकसान हो सकता है।
Social Plugin