रूपानंद सोई 94242 - 43631
DPR CG महासमुंद : स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार सूची विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि चयनित विद्यार्थी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द कक्ष क्रमांक-35 में संपर्क कर प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए च्वाईस फिलिंग फार्म भरकर (समस्त प्रमाण पत्रों सहित) 10 जून तक अनिवार्य रूप से जमा करें।
Social Plugin