(News Credit by Patrika)
कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम होने के साथ इस बार गर्मियों के सीजन में रिकॉर्ड तोड़ शादियां होने का अनुमान हैं। क्योंकि कोरोना की तीनों लहर के चलते शादी-विवाह होने की रफ्तार कम हो गई थी। अब अप्रैल से लेकर जुलाई तक जमकर बैंड-बाजा बजेगा। आगामी तीन महीने में शादियों की बहोत से शुभ मुहूर्त है। हालांकि बीती सर्दियों के सीजन में भी खूब शादियां हुई थीं।
मई में अक्षय तृतीया (अक्ती) का अबूझ मुहूर्त भी है। अक्षय तृतीया को सौभाग्य और सफलता लाने वाला माना जाता है। अक्षय तृतीया को शादी के लिए स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इसका मतलब है कि इस दिन बिना मुहूर्त देखें शादियां की जाती हैं। पौराणिक कथाओं में यह उल्लेख मिलता है कि अक्षय तृतीया का का मतलब है कि तृतीया की तिथि जिसका कभी क्षय (नाश) न हो। यही वजह है कि लोग इस अबूझ मुहूर्त में शादियां करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ती है। इस साल अक्षय तृतीया 3 मई को मनाई जाएगी। इस दिन सामान्य से अधिक शादियां होने वाली हैं।
15 अप्रैल से 8 जुलाई तक संयोगइस बार 15 अप्रैल से विवाह के जो योग बन रहे हैं वह 8 जुलाई नवमी तक विवाह रहेंगे । जुलाई माह के बाद चातुर्मास में विवाह थम जाएंगे। उसके बाद देवउठनी एकादशी से शादियां आरंभ न होकर 26 नवंबर गुरु-शुक्र के उदयाकाल से विवाह होंगे।
अप्रैल माह में 15, 17, 19 से 23, 27, 28 तारीख
मई माह में 2 से 4, 9 से 20, 24 से 31 तारीख
जून माह में 1,3 से 17, 21 से 23, 26 तारीख
जुलाई माह में 2, 3, 5, 6, 8 तक तारीख
वैशाख में नामकरण के लिए कुल 11 शुभ मुहूर्त हैं। 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 3 मई, 4 मई, 5 मई, 8 मई, 12 मई और 13 मई नामकरण के लिए सबसे अच्छे दिन हैं। इसके अलावा 20 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 4 मई, 6 मई, 13 मई और 14 मई मुंडन के लिए शुभ है।
खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त
वैशाख में वाहन मकान, दुकान, फ्लैट, प्लॉट या कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कुल 07 शुभ मुहूर्त हैं। 21 अप्रैल, 26 अप्रैल,6 मई, 7 मई, 10 मई, 11 मई और 15 मई को प्रॉपर्टी या वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।
बारिश के चार महीने ब्रेक के बाद 26 नवंबर से फिर से विवाह आरंभ होंगे। नवंबर महीने में 26, 27, 28 तारीख और साल के अंतिम महीने दिसंबर में 2 से 4, 7 से 9 तारीख, इसके बाद फिर 13 से 15 दिसंबर तक विवाह होंगे।
Social Plugin