Ad Code

Responsive Advertisement

गर्मी के सिजन में रिकार्ड तोड़ शादियां होने का अनुमान


(News Credit by Patrika)

कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम होने के साथ इस बार गर्मियों के सीजन में रिकॉर्ड तोड़ शादियां होने का अनुमान हैं। क्योंकि कोरोना की तीनों लहर के चलते शादी-विवाह होने की रफ्तार कम हो गई थी। अब अप्रैल से लेकर जुलाई तक जमकर बैंड-बाजा बजेगा। आगामी तीन महीने में शादियों की बहोत से शुभ मुहूर्त है। हालांकि बीती सर्दियों के सीजन में भी खूब शादियां हुई थीं।

वैशाख लगते ही खरमास खत्म हो गया है और इसी के साथ शुभ कार्यों पर लगी पाबंदियां भी अब खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में विवाह, सगाई, मुंडन, भवन निर्माण, गृह प्रवेश, नामकरण और वाहन खरीदने का शुभ समय आ गया है. सूर्य के मीन राशि में जाते ही खरमास लग जाता है, जिसमें शुभ कार्य वर्जित हो जाते है।
पंडितों के अनुसार गुरु-शुक्र के उदयाकाल में इस बार लोग गर्मी के सीजन में छोटे स्तर पर ही सही लेकिन विवाह या मांगलिक कार्यों को जल्द से जल्द करना चाहते हैं। क्योंकि इससे पहले दो साल गर्मियों के सीजन में ही कोरोना का पीक आया था, जिससे शादियां टल गई लेकिन, तीसरे साल लोगो को कोरोना से कुछ राहत मिलती दिख रही है। इसीलिए इस बार गर्मियों में शादी के मुहूर्त 15 अप्रैल से 8 जुलाई तक हैं।

अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त बजेगी शहनाई

मई में अक्षय तृतीया (अक्ती) का अबूझ मुहूर्त भी है। अक्षय तृतीया को सौभाग्य और सफलता लाने वाला माना जाता है। अक्षय तृतीया को शादी के लिए स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इसका मतलब है कि इस दिन बिना मुहूर्त देखें शादियां की जाती हैं। पौराणिक कथाओं में यह उल्लेख मिलता है कि अक्षय तृतीया का का मतलब है कि तृतीया की तिथि जिसका कभी क्षय (नाश) न हो। यही वजह है कि लोग इस अबूझ मुहूर्त में शादियां करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ती है। इस साल अक्षय तृतीया 3 मई को मनाई जाएगी। इस दिन सामान्य से अधिक शादियां होने वाली हैं।

15 अप्रैल से 8 जुलाई तक संयोग

इस बार 15 अप्रैल से विवाह के जो योग बन रहे हैं वह 8 जुलाई नवमी तक विवाह रहेंगे । जुलाई माह के बाद चातुर्मास में विवाह थम जाएंगे। उसके बाद देवउठनी एकादशी से शादियां आरंभ न होकर 26 नवंबर गुरु-शुक्र के उदयाकाल से विवाह होंगे।

गर्मी में विवाह के शुभ मुहूर्त
अप्रैल माह में 15, 17, 19 से 23, 27, 28 तारीख
मई माह में 2 से 4, 9 से 20, 24 से 31 तारीख
जून माह में 1,3 से 17, 21 से 23, 26 तारीख
जुलाई माह में 2, 3, 5, 6, 8 तक तारीख
नामकरण के लिए मुहूर्त
वैशाख में नामकरण के लिए कुल 11 शुभ मुहूर्त हैं। 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 3 मई, 4 मई, 5 मई, 8 मई, 12 मई और 13 मई नामकरण के लिए सबसे अच्छे दिन हैं। इसके अलावा 20 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 4 मई, 6 मई, 13 मई और 14 मई मुंडन के लिए शुभ है।

खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त
वैशाख में वाहन मकान, दुकान, फ्लैट, प्लॉट या कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कुल 07 शुभ मुहूर्त हैं। 21 अप्रैल, 26 अप्रैल,6 मई, 7 मई, 10 मई, 11 मई और 15 मई को प्रॉपर्टी या वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।
बारिश में 109 दिन का ब्रेक

बारिश के चार महीने ब्रेक के बाद 26 नवंबर से फिर से विवाह आरंभ होंगे। नवंबर महीने में 26, 27, 28 तारीख और साल के अंतिम महीने दिसंबर में 2 से 4, 7 से 9 तारीख, इसके बाद फिर 13 से 15 दिसंबर तक विवाह होंगे।

 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement