Ad Code

Responsive Advertisement

गांजा खरीदने के लिए नहीं थे पैसे युवक को ही रख दिया गिरवी, चार तस्करों की करतूत जानकर हो जाएंगे हैरान

 


गांजा खरीदने के लिए नहीं थे पैसे युवक को ही रख दिया गिरवी, चार तस्करों की करतूत! Mortgage Young Man for 100 Kg Ganja in Odisha


(News Credit by IBC 24)

भिलाई: Mortgage Young Man for 100 Kg Ganja एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें युवक अजीबो गरीब हालत में नजर आ रहा है। वीडियो में युवक कह रहा है कि सुपेला में रहने वाले अयाज, परवेज, कालू और शाहरुख नाम के युवकों ने 100 किलो गांजे के बदले उसे ओडिशा में गिरवी रख दिया है।

Mortgage Young Man for 100 Kg Ganja युवक बार-बार इनका नाम दोहरा रहा है और अपनी मौत के लिए भी इन्हीं चार युवकों को जिम्मेदार बता रहा है। छानबीन में ये सामने आया है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा ये युवक भिलाई के सुपेला का रहने वाला है, जो बीते 1 महीने से लापता है।

वहीं जिन 4 लोगों पर युवक को बेचने का आरोप है, वे भी क्षेत्र से गायब हैं। बहरहाल, युवक ने ये वीडियो कहां बनाया है, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस की टीम तलाशी के लिए उड़ीसा रवाना हो गई है।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement