बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा तय की
रायपुर. सतनामी समाज विवाह योग्य युवक-युवतियों का रिश्त तय कराने के लिए राजधानी में 27 फरवरी को परिचय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसमें जिन सदस्यों की गृहस्थी किसी न किसी कारणों से उजड़ गई है, उसे भी बसाने की पहल की गई है। यानि कि सामान्य युवक-युवतियों के साथ ही तलाकशुदा, विधवा-विधुर प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा।
परिचय सम्मेलन गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रविवार को न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में सतनामी समाज की अहम बैठक हुई जिसमें परिचय सम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष केपी खण्डे एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि 27 फरवरी को शहर के शहीद स्मारक भवन में परिचय सम्मेलन होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी भावी मनचाहा जीवन साथी पसंद करने पहुंचेंगे। तैयारी बैठक में अध्यक्ष खंडे, डॉ. जेआर सोनी, सुंदरलाल जोगी, चेतन चंदेल, जीआर बाघमारे, पं अंजोर दास बंजारे, आरके पाटले, कृपाराम चतुर्वेदी, लाला पुरैना, प्रकाश बांधे, उतित भारद्वाज, अरुण मंडल, सुखनंदन बंजारे, टिकेंद्र बघेल, मनीष कोसरिया, बाबा डहरिया, प्रेम बघेल, आशाराम लहरे, गिरवर जांगड़े, हरिराम भट्ट, उत्तम ढीढी, सरस्वती राघव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
पंजीयन कल से
कार्यक्रम में नवयुगल प्रतिभागियों के अलावा विधवा, विधुर व तलाकशुदा महिला, पुरुष भी वैधता प्रमाण पत्र के साथ हिस्सा ले सकेंगे। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए मंगलवार से प्रतिदिन 11 से 5 बजे तक अग्रिम पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अपनी दो रंगीन फोटो के साथ प्रतिभागी या उनके परिजन न्यू राजेंद्र नगर अकादमी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
(News Credit by Patrika)
Social Plugin