Ad Code

Responsive Advertisement

जनदर्शन के दौरान कलेक्टर के सामने ही युवक ने खा लिया जहर, कई महीने चक्कर काटने के बाद नहीं मिला था लोन



कई महीने चक्कर काटने के बाद नहीं मिला था लोन! Young Man Attempts Suicide in front Collector during jandarshan


(News Credit by IBC 24)

बलौदाबाजार: Young Man Attempts Suicide जिले में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन के दौरान तब हड़कंप मच गया जब कलेक्टर के सामने ही एक युवक ने जहर खा कर आत्महत्या की कोशिश की। अब इस मामले में कलेक्टर ने जांच के निर्देश देते हुए एक हफ्ते में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
Young Man Attempts Suicide दरअसल, बिलाईगढ़ इलाके के गेड़ापाली के रोहन मानिकपुरी रोजगार करने के लिए ग्रामोद्योग विभाग में लोन के लिए आवेदन दिया था। कई महीने बाद भी जब लोन नहीं मिला तो परेशान होकर वो गुहार लगाने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचा था।
लेकिन जनदर्शन में भी जब उसकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो हताश होकर उसने सबके सामने जहर खा लिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने युवक को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर युवक की हालत गंभीर बता रहे हैं।

 

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement