पार्षदों ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के कराए गए सभी निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है। उनके पति कार्यालय में ही प्लेसमेंट में सुपरवाईजर पद पर कार्यरत हैं।
बालोद. जिले के गुरुर नगर पंचायत की अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के खिलाफ 13 पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। 13 पार्षदों ने एक साथ लामबंदी करते हुए बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने बालोद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। गुरुर के 15 में से 13 वार्ड के पार्षदों ने अध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि वह नगर पंचायत के कार्य में अपने मनमर्जी करती हंै। कई काम हैं, जो स्वीकृत हो चुके हैं। बावजूद कार्य नहीं करा रही हैं। उनके पति नगर पंचायत में प्लेसमेंट कर्मचारी हैं, वे भी मनमर्जी करते हैं। इसलिए टिकेश्वरी साहू को पद से हटाना चाह रहे हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा विपक्ष की है साजिश
नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू ने पत्रिका को बताया कि उन पर पार्षदों के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार और गलत हैं। किसी भी तरह की मनमर्जी नहीं की जा रही। काम नियमानुसार किए जा रहे हैं। सभी कार्य में सभी पार्षदों से राय लेकर ही किए जाते हैं। रही बात पति की तो उन्होंने कभी नगर पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं किया। नगर पंचायत में वे पहले से ही पदस्थ हैं, जो भी हो रहा है, वह विपक्ष की साजिश है।
पार्षदों ने बताया कार्यों को गुणवत्ताहीन
पार्षदों ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के कराए गए सभी निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है। उनके पति कार्यालय में ही प्लेसमेंट में सुपरवाईजर पद पर कार्यरत हैं। वे मनमानी करते हैं। प्रधानमंत्री आवास अध्यक्ष बनने के पूर्व स्वीकृत हुआ था, लेकिन निर्माण अध्यक्ष बनने के बाद किया गया। जबकि नैतिकता के आधार पर इन्हें लौटाकर किसी गरीब को आवंटित करना था, जो नहीं किया गया।
13 पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप
इसके अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष विकास कार्य के लिए मीटिंग रखने की मांग की हमेशा अनदेखी करती हैं। विकास कार्य को प्राथमिकता से कराने में रुचि नहीं लेने से कार्य थमे पड़े हैं। इस दौरान पार्षद चिंता राम, प्रमोद सोनवानी, ललिता जमडार, कुंती बाई, अनुसुइया ध्रुव, चंद्रलता साहू, मुकेश साहू, भूपेश कुमार, जितेंद्र कुमार, जितेश्वरी निषाद, शोभित राम ओझा सहित 13 पार्षद उपस्थित थे।
(News Credit by Patrika)
Social Plugin