रूपानंद सोई 94242-43631
पिथौरा : प्रधानमंत्री आवास योजना में खूब गड़बड़ियां हो रही है। अधिकारी अपना टारगेट पुरा कर वाहवाही बटोरने के लिए आवास मित्र से फर्जी जियो टेक करवा रहे हैं । गरीब और पात्र हितग्राही सालों से आवास का इंतजार कर रहे है। जबकि अपात्रों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही योजना का लाभ दिलाने के नाम से आवास मित्रों द्वारा कमीशन भी लिया जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत एक पंचायत में आवास मित्र के द्वारा फर्जी जियो टेक किया गया है । हितग्राही का आवास अभी अधुरा है निर्माण कार्य जारी है लेकिन एक अन्य हितग्राही का मकान जो निर्माण कार्य पूरा हो चुका है उस मकान में जियो टेक कर अधुरे मकान को पूर्ण कर दिया गया है ।
इस बारे में आवास मित्र का कहना है कि वो हाल ही में आवास मित्र का काम कर रहे हैं अभी नये नये हैं जैसे अधिकारी निर्देश देते हैं वैसे जियो टेक करते है । इस मामले में भी जनपद पंचायत पिथौरा के एक तकनिकी सहायक (TA) के कहने पर फर्जी जियो टेक किया गया है ।
इस तरह उक्त तकनिकी सहायक (TA) के द्वारा और भी अनेक फर्जी जियो टेक कराये जाने का चर्चा है जो जांच का विषय है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना में गडबडी को लेकर पिथौरा विकास खण्ड हमेशा सुर्खियों में रहता है । आये दिन कुछ न कुछ गडबडीयां सामने आते रहता है । उक्त मामले में एक RTI कार्यकर्ता उच्चस्तरीय शिकायत करने की तैयारी में है ।
Social Plugin