Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattiisagarh : पंचायत सचिव हडताल जोरों पर, महासमुंद जिले में सचिव हडताल छोडकर अपने पंचायत में कर रहे हैं काम

 


रूपानंद सोई 94242 - 43631 

पंचायत सचिव हडताल जोरों पर,  महासमुंद जिले में सचिव हडताल छोडकर अपने पंचायत में कर रहे हैं काम  
     
RTI के तहत जानकारी देने के लिए सचिव कर रहे हैं पंचायत में काम, अन्य कार्यों के लिए हडताल जारी 
  
महासमुंद  : मोदी की गारंटी के तहत शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चित कालिन हड़ताल पर हैं लेकिन महासमुंद जिले के पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत दो पंचायत सचिव ऐसे हैं जो हडताल छोडकर अपने पंचायत में काम करने का मामला प्रकाश में आया है ।

इधर पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग को लेकर जिला महासमुंद समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सचिवों ने आंदोलन तेज कर दिया है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व में जिले के समस्त पंचायत सचिवों ने महासमुंद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादे को जल्द पूरा करने की मांग की है।

प्रदेश भर में पंचायत सचिव 17 मार्च से अपने मांगों को लेकर अनिश्चित कालिन हडताल पर हैं अभी हडताल समाप्त नहीं हुआ है, कोई भी पंचायत सचिव अपने काम पर नहीं लौटे हैं और विकास खण्ड पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पिलवापाली में पदस्थ पंचायत सचिव श्रीमति हिरा निषाद के द्वारा पंचायत से 27 मार्च 2025 को RTI के तहत जानकारी प्रदान करने हेतु रूपानंद सोई को कार्यलयीन समय में उपस्थित होने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है । 

इसी तरह ग्राम पंचायत सागुनढॉप एवं रिखादादर में पदस्थ पंचायत सचिव सुभाष साहू के द्वारा 5 अप्रेल 2025 को अपने कार्यालय से RTI के तहत रूपानंद सोई को 1562 पृष्ठों की बडी जानकारीयां दी गई है । इसी तरह उक्त पत्रानुसार पंचायत सचिव श्रीमति हिरा निषाद एवं सुभाष साहू अपने - अपने पंचायत में  काम शुरू कर दिया है ।  
 

सूचना के अधिकार के तहत 25 हजार रूपये के अर्थद्ण्ड के भय से उक्त पंचायत सचिव द्वय श्रीमति हिरा निषाद एवं सुभाष साहू ने रूपानंद सोई को जानकारी प्रदान करने हेतु हडताल अवधि में भी पंचायत में काम किया जा रहा है तथा अन्य कार्यों के लिए हडताल जारी रखने की इस बात को लेकर खुब चर्चा है ।   

उक्त मामले में प्रदेश पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा की गलती से हो गई है , वे अभी भी हडताल में शामील हैं । 
क्या इसी तरह गलती से पंचायत का अन्य कार्य एवं पेंशन धारियों को पेंशन, पीएम आवास का पैसा मिलसकता है क्या इस सवाल पर जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने जवाब नहीं दिया ।  

प्रदेश पंचायत सचिव संघ विकास खण्ड पिथौरा के अध्यक्ष मुरलीधर साव ने कहा कि हम सभी सचिव हडताल पर हैं हमारा कलम पूरी तरह बंद है हमारे साथी श्रीमति हिरा निषाद एवं सुभाष साहू के द्वारा हडताल छोडकर पंचायत से RTI के तहत जानकारी दी गई है जो कि गलत है उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कि जायेगी ।

महासमुंद में 17 मार्च से हड़ताल जारी ,कामकाज ठप्प
महासमुंद जिले के सभी ग्राम पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिवों का हड़ताल बीते 17 मार्च से जारी है। ये अपनी प्रमुख मांग शासकीयकरण को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। सोमवार को मोदी की गांरटी को पूरा करवाने पंचायत सचिवों ने रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे हैं ।

इन पंचायत सचिवों ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में इन लोगों को मोदी की गारंटी के तहत शासकीयकरण किए जाने का वादा किया गया था। राज्य में भाजपा की सरकार बने अब दो साल होने जा रहे है। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई। यहीं कारण है कि जिले के सभी पंचायत सचिव हड़ताल पर बैठे हुए है। पंचायत सचिवों के हड़ताल से पंचायतों में कामकाज ठप हैं। ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। पीएम आवास से लेकर मनरेगा, पेंशन वितरण समेत पंचायतों से जुड़े मूलभूत कार्य प्रभावित हो रहे है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement