Ad Code

Responsive Advertisement

बसना : आधी-अधुरी भ्रामक जानकारी देने पर पंचायत सचिव के खिलाफ राज्य सूचना आयोग में शिकायत दर्ज




आधी-अधुरी भ्रामक जानकारी देने पर पंचायत सचिव के खिलाफ राज्य सूचना आयोग में शिकायत दर्ज

पंचायत में किये गये गडबडी के खुलासा के डर से नहीं दी पूरी जानकारी

बसना - भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने व विकास कार्यों को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम लागू किया है। लेकिन सरकारी विभाग व पंचायत इस नियम को घोलकर पी गई है, यहीं कारण है कि नियम के तहत जानकारी मांगने पर भी सरकारी कर्मचारी जवाब को हेरफेर कर दे रहे हैं या फिर जानकारी देने से बच रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला बसना विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत संतपाली का सामने आया है। इसमें पंचायत में हुए विकास कार्यों की जानकारी मांगी तो उसे नहीं दी गई। अपील के बाद सीईओ जनपद पंचायत बसना के द्वारा सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने हेतु दी गई आदेश का पालन नहीं हुआ । पंचायत में हो रहे गडबडी का कहीं खुलासा न हो इसलिए जानबुझकर पंचायत सचिव दासरथी बेहरा के द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता रूपानंद सोई को आधी-अधुरी भ्रामक जानकारी प्रदान कर दी गई है उक्त मामले की आरटीआई कार्यकर्ता रूपानंद सोई के द्वारा की गई शिकायत पर छत्तीसगढ राज्य सूचना आयोग रायपुर में प्रकरण दर्ज की गई है ।

यह है मामला
आरटीआई कार्यकर्ता रूपानंद सोई के द्वारा दिनांक 30/11/2024 को विकास खण्ड बसना अंंतर्गत ग्राम पंचायत संतपाली के सरपंच सुरेश निषाद के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों की ब्यौरा पंचायत से मांगी गई थी । 

पंचायत सचिव दासरथी बेहरा के द्वारा समय-सीमा में जानकारी प्रदान करने में असफल होने के कारण जनपद पंचायत बसना में प्रथम अपील की गई थी जिस पर सीईओ पीयुष सिंह ठाकुर के द्वारा दिनांक 17/01/2025 को आदेश पारित कर आरटीआई कार्यकर्ता रूपानंद सोई को सम्पूर्ण जानकारी 15 दिवस के भीतर प्रदान करने हेतु सचिव दसरथी बेहरा को निर्देशित किया गया था । 

लेकिन पंचायत में हो रहे गडबडी का कहीं खुलासा न हो इसलिए जानबुझकर पंचायत सचिव दासरथी बेहरा के द्वारा दिनांक 23/01/2025 को आरटीआई कार्यकर्ता रूपानंद सोई को आधी-अधुरी भ्रामक जानकारी प्रदान कर दी गई । सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु दिनांक 30/01/2025 को रूपानंद सोई के द्वारा सचिव दासरथी बेहरा को स्मरण पत्र भेजा गया तब भी उसे पूरी जानकारी नहीं दी गई । 

उक्त मामले में आरटीआई कार्यकर्ता रूपानंद सोई के द्वारा ग्राम पंचायत संतपाली के सचिव दासरथी बेहरा के खिलाफ दिनांक 06/03/2025 को छत्तीसगढ राज्य सूचना आयोग रायपुर में शिकायत की गई है । जिसपर राज्य सूचना आयोग रायपुर के द्वारा सचिव दासरथी बेहरा के खिलाफ शिकायत प्रकरण दर्ज कर ली गई है ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement