फर्जी अंत्योदय राशनकार्ड से कई सालों तक करोडपति महिला ले रही थी गररीबों का राशन, जांच में पाया गया दोषी
महतारी वंदन में फर्जीवाडा मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिक्षिका नीलम गोस्वामी के खिलाफ कराई FIR दर्ज
इस मामले में सलीना दयाला पर खाद्य विभाग मेहरबान
दोनों का मामला एक जैसा, एक के खिलाफ FIR दर्ज, दुसरे पर कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति
बसना : फूड सिक्योरिटी एक्ट में यूं तो फर्जी राशन कार्ड बनवाने पर पांच साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है, लेकिन फर्जीवाड़ा करने वालों को इसकी कोई परवाह नहीं। दरअसल, न तो एक्ट के प्रावधानों का कहीं पालन किया जा रहा है और न ही मॉनिटरिंग हो रही है। महासमुंद जिले में राशन कार्ड की गड़बडिय़ों के पीछे बड़ी वजह विभागीय मिलीभगत और मनमानी है। ऐसे ही एक मामला है एक परिवार करोडों रूपये के आसामी है लेकिन शासन के आंख में धुल झोक कर अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ लिया जा रहा रहा था । नगर पंचायत के अधिकारी उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ अपराध दर्ज न कर कार्यवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति करने में लगे हुए हैं ।
मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत बसना, वार्ड न. 14 निवासी सलीना दयाला पति एजाज दयाला के नाम से अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया गया था जिसका राशनकार्ड क्रमांक 223852827661 है । उक्त कार्ड से कई वर्षों से नियमित राशन प्राप्त किया जा रहा था । राजस्व रिकार्ड के अनुसार सलीना दयाला के नाम से बेस किमती दो आवासीय भुखण्ड है जिसका खसरा न. 75/19 रकबा 0.0226 एवं खसरा न. 75/21 रकबा 0.0190 भूमि दर्ज है । जिसमें निवास और व्यवसायिक परिसर है । उक्त व्यवसायिक परिसर में सलीना दयाला के पति एजाज दयाला एवं उनके दो पुत्र सलीम दयाला एवं वक्कास दयाला मिलकर वाहन खरीदी-बिक्री का व्यवसाय करते हैं । इस व्यवसाय से लाखों रूपये की आमदानी अर्जित करते हैं ।
उक्त अंत्योदय राशन कार्डधारी महिला सलीना दयाला और उसके पति एजाज दयाला उन्ही के बताऐ अनुसार वर्ष 2024 में माह जून - जुलाई में 46 दिन तक विदेश भ्रमण में थे । इसी तरह अंत्योदय राशन कार्डधारी महिला सलीना दयाला एक सम्पन्न परिवार से है । अंत्योदय राशन कार्ड हेतु पूर्णतः अपात्र है फिर भी जानबुझकर शासन को झुठा जानकारी देकर कई वर्षो से अंत्योदय राशन कार्ड का लाभ लेकर गरीबों के हक की राशन पर डाका डाल रही थी ।
इस मामले में झोल्टूराम डॉट कॉम के द्वारा बसना में फर्जी अंत्योदय राशनकार्ड से करोडपति महिला ले रही है राशन प्रकाशित खबर पर नगर पंचायत बसना के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा जांच कराई गई , जांच टीम के द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के अनुसार उक्त अंत्योदय राशन कार्डधारी महिला सलीना दयाला को अपात्र पाया गया। अंत्योदय राशन कार्डधारी सलीना दयाला के द्वारा शासन को झुठा जानकारी देकर कई वर्षों तक गरीबों का राशन को हडपा गया है जो की उक्त कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 की धारा 9 के तहत दंडनीय अपराध है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसना के द्वारा उक्त मामले में दोषी एवं जिम्मेदारों के खिलाफ अपराध दर्ज कराना था लेकिन दोषियों को बचाने के आशय से दिनांक 31/12/2024 को खाद्य निरीक्षक बसना के नाम से एक पत्र जारी कर वसूली करने की कार्यवाही किये जाने हेतु लेख कर कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति किया जा रहा है ।
उक्त पूरे मामले को महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव के संज्ञान में लाया गया है। दोषी एवं जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की गई है ।
आपको बता दें हाल ही में शिक्षिका नीलम गोस्वामी भी इसी तरह शासन से छल कपट कर महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही थी मामला के खुलासा होते ही कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के द्वारा 30/12/2024 को महासमुंद थाना में शिक्षिका नीलम गोस्वामी के खिलाफ अपराध दर्ज कराई गई है ।
Social Plugin