Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा 15 सितम्बर को , 87 परीक्षा केन्द्रों में 24198 परीक्षार्थी शामिल होंगे , नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त



छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा 15 सितम्बर को

87 परीक्षा केन्द्रों में 24198 परीक्षार्थी शामिल होंगे

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा रविवार 15 सितम्बर 2024 को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा दोपहर 12ः00 बजे से 02ः15 बजे तक जिले के समस्त विकासखण्डों में निर्धारित 87 परीक्षा केन्द्रों में एक पाली में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में जिले से लगभग 24198 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार खांडे को सम्पूर्ण परीक्षा कार्य संपादित करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

इसी तरह सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला मुख्यालय के लिए महासमुंद श्री एसडीएम श्री उमेश साहू, तहसील बागबाहरा के लिए एसडीएम श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, पिथौरा के लिए एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, बसना के लिए एसडीएम डॉ रविराज ठाकुर एवं तहसील सरायपाली के लिए तहसीलदार श्री जुगल किशोर को नियुक्त किया गया है। 

इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलाने के लिए 03 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसमें जिला मुख्यालय महासमुंद में तीन दल, बागबाहरा और पिथौरा में दो-दो दल तथा बसना एवं सरायपाली में एक-एक दल द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में सूक्ष्म मिलान का कार्य किया जाएगा। 

इसी तरह गोपनीय सामग्री प्राप्त कर संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने एवं परीक्षा समाप्ति उपरांत कोऑर्डिनेटर के माध्यम से सीलबंद कर जमा करने हेतु 87 परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त गया है।






































Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement