Ad Code

Responsive Advertisement

रेत अंदर मिला लापता युवक, पुलिस ने जताई हत्या कर दफ़नाने की आशंका


(News Credit by Janta se rishta)

पिथौरा :  महासमुंद जिले के साकरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाटा और डुमर पाली के बीच कंतरा नाला में ग्रामीणों को एक लाश रेत में दबी मिली. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल साकरा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची साकरा पुलिस ने लाश को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि राजा देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमर पाली में एक गुम इंसान की सूचना होने की खबर मिली. बीसीकेशन घर से बिना बताए कहीं चला गया था.

सांकरा पुलिस ने परिजनों को लाश की पहचान कराई तो नाले में मिली लाश की पहचान बीसीकेशन खडिया के रूप में हुई. वहीं साकरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है. हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए करंट से चिपक कर बीसीकेशन की मौत हुई होगी. जिसके बाद शिकारियों ने लाश को नजदीक के नाले में दफना दिया.




Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement